हरियाणा

haryana

गुरुग्राम: कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के औचक निरीक्षण में नदारद मिले कई कर्मचारी

By

Published : Jan 12, 2022, 11:29 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:32 PM IST

Urban Bodies Minister Kamal Gupta
Urban Bodies Minister Kamal Gupta ()

मंत्री बनने के बाद से शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता एक्शन मोड में हैं. बुधवार को उन्होंने गुरुग्राम नगर निगम का औचक निरीक्षण (surprise inspection of gurugram municipal corporation) किया और नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

गुरुग्राम: शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने गुरुग्राम नगर निगम का औचक निरीक्षण (Kamal Gupta surprise inspection) किया. इस मौके पर कई अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. मंत्री ने नदारद अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि मंत्री बनने के बाद कमल गुप्ता का ये पहला गुरुग्राम का दौरा था. सुबह 9 बजे के करीब मंत्री नगर निगम गुरुग्राम सेक्टर34 के दफ्तर में पहुंचे. जहां कई कर्मचारी और अधिकारी नदारद मिले.

जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता (Urban Bodies Minister Kamal Gupta) ने निगम कमिश्नर को नदारद कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता के साथ इस दौरान गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला और मेयर मधु आज मौजूद रहे. हालांकि नगर निगम दफ्तर का दौरा करने का मंत्री कमल गुप्ता का कोई प्लान नहीं था, लेकिन अचानक से उन्होंने ऑफिस में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- मंत्री कमल गुप्ता ने नगर निगम में किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर कर्मचारियों का कटेगा वेतन

मौके पर मंत्री कमल गुप्ता के पहुंचते ही तमाम अधिकारी और कर्मचारी काम में जुट गए, लेकिन कुछ अधिकारी और कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे और उनकी हाजिरी भी नहीं लगी हुई थी. जिसके चलते उन पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हालांकि कुछ कर्मचारी कुछ मिनट लेट दफ्तर (Gurugram Municipal Corporation) पहुंचे थे. जिनको कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने वक्त का पाबंद होने की नसीहत दी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 12, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details