हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- 'BJP करती है किसानों के हित की बात'

गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP Kisan Morcha meeting in Gurugram) हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी शिरकत (Narendra Tomar) की और बीजेपी की आगामी रणनीतियों के बारे में चर्चा की.

BJP Kisan Morcha meeting in Gurugram
BJP Kisan Morcha meeting in Gurugram

By

Published : Dec 19, 2021, 5:13 PM IST

गुरुग्राम: किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद गुरुग्राम में रविवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (BJP Kisan Morcha meeting in Gurugram) का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर शिरकत (Agriculture Minister Narendra Tomar in Gurugram) करने पहुंचे. यहां कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बीजेपी को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि बीजेपी किसान हितैषी सिर्फ बात ही नहीं करती बल्कि किसानों के हितों में काम भी करती है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था.

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक जीवंत पार्टी है. इसमें पार्टी या उसके मोर्चे प्रति तीन महीने में अपनी इस प्रकार की बैठक आयोजित करते हैं, राजनीतिक विषय भी रहते हैं और मोर्चे से संबंधित विषय भी रहते हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां बीजेपी की सरकार बनेगी. नरेंद्र तोमर ने कृषि आंदोलन को लेकर कहा कि किसान आंदोलन से पार्टी को कोई क्षति नहीं हुई है. बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की मांग पर कृषि कानून को वापस लेकर एक इतिहास रचा है.

गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री, बोले- 'BJP करती है किसानों के हित की बात'

ये भी पढ़ें-किसान नेता गुरनाम चढूनी ने बनाई संयुक्त संघर्ष पार्टी, लड़ेंगे पंजाब विधानसभा चुनाव

बता दें कि गुरुग्राम में भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देशभर से भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. जिसका शुभारंभ कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया तो इसका समापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा. कृषि कानूनों को लेकर चले आंदोलन से भाजपा को हुई क्षति को लेकर नरेंद्र तोमर ने कहा कि पार्टी को इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. ये तीनों कानून कृषि सुधार कानून थे. जिन्हें किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लाया गया था. तोमर ने कहा कि ये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बडप्पन है कि आजादी के अमृतमहोत्सव में वो किसी प्रकार का विरोध नहीं देखना चाहते थे. जिसके चलते कृषि कानून वापस ले लिए. ये तो सब जानते हैं कि आंदोलन के पीछे की क्या वजह थी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में शीतलहर का कहर: फतेहाबाद के खेतों में जमी बर्फ, सब्जियों पर पड़ सकता है असर

इसके अलावा नरेंद्र तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जो काम किए, वो किसान के घर में समृद्धि लाने वाले हैं. किसान की आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए सरकार भरसक कोशिश कर रही है. इसके लिए जिन योजनाओं के सृजन की आवश्यकता है, उन योजनाओं का सृजन किया गया है. पीएम कृषि सम्मान योजना के माध्यम से साढ़े 11 करोड़ किसानों को 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये उनके अकाउंट में भेजने का काम किया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर को नया बनाया जा रहा है, सुधार किया जा रहा है, जिससे किसान लाभ ले सकें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ABOUT THE AUTHOR

...view details