हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में महिलाओं ने चुराए 3 लाख के गहने, 20 मिनट तक करती रही पसंद न आने के नखरे

Gurugram crime news : गुरुग्राम में चार महिलाएं ज्वैलरी शॉप से तीन लाख की सोने की चूड़ियां चुरा ले गईं. चारों 20 मिनट तक सोने की चूड़ियां देखती रही. इसके बाद पसंद न आने का बहाना कर अगले 10 सेकंड में वारदात कर चलती बनीं. फिलहाल पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई है. पुलिस केस दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है.

Gold theft From jewelry Shop In Gurugram
गुरुग्राम में चार महिलाएं ज्वैलरी शॉप से तीन लाख की सोने की चूड़ियां चुरा ले गईं

By

Published : Nov 24, 2022, 8:19 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 12:12 PM IST

गुरुग्राम:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महिलाओं द्वारा सोने की चूड़ियां चुराने का मामला सामने आया (Gold theft From jewelry Shop In Gurugram) है. चोरी हुई चूड़ी की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है. गहने चोरी की यह वारदात सदर बाजार इलाके की है. वारदात को अंजाम देने वाली महिला तकरीबन 20 मिनट तक ज्वैलरी शॉप में सोने की चूड़ियां देखती रही. पसंद न आने के नखरे किए. इसके बाद महज 10 सेकंड में वारदात कर चलती बनीं. हालांकि सीसीटीवी कैमरे में वह सोने की चूड़ियों को लेती हुई कैद हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक गहने चोरी की यह वारदात सदर बाजार इलाके की है. दरअसल यहां जय प्रकाश एंड संस ज्वेलर्स की दुकान पर 20 नवंबर की दोपहर को चार महिलाएं गहने खरीदने के लिए आई थी. इस दौरान शोरूम की सेल्समैन उन्हें गहने दिखा रही थी. सोने की चूड़ियां देखते वक्त इन्होंने दो चूड़ियां सेल्समेन की आंखों से बचाकर अपने बैग में डाल (Theft in gurugram) ली.

गुरुग्राम में महिलाओं ने चुराए 3 लाख के गहने, 20 मिनट तक करती रही पसंद न आने के नखरे

सेल्समैन का ध्यान भटकाने के लिए इन्होंने कभी चाय तो कभी पानी की डिमांड जारी रखी. महिलाओं द्वारा बिना खरीददारी किए जाने के कारण जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने गहनों की जांच की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

शो रूम मालिक सक्षम वर्मा ने बताया कि 20 नवंबर को उनके शो रूम में करीब चार महिलाएं आई थी. जब ये चारों आई तब करीब सवा 3 बजे का वक्त था. चारों चूडियां देख रही थी. स्टाफ ने जैसे जैसे उन्हें ज्वैलरी दिखाने शुरू किए तो चारों ने स्टाफ का कभी चाय मांगकर तो कभी पानी मांगकर ध्यान भटकाना शुरू कर दिया.

शो रूम मालिक ने बताया कि महिलाओं द्वारा बिना खरीददारी किए ही लौट जाने के कारण उन्हें शक हुआ तो स्टाफ ने गहनों की जांच की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया. बहरहाल गुरुग्राम के सिटी थाना में मामला दर्ज हो गया है. इन महिलाओं की पहचान की जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में चोरी का सीसीटीवी फुटेज (cctv video of theft in jewelery shop) भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस इसी आधार पर महिलाओं की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.

Last Updated : Nov 24, 2022, 12:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details