हरियाणा

haryana

हरियाणा: सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद युवक ने मांगी माफी

By

Published : Jul 1, 2021, 10:19 AM IST

objectionable post against Sikh community

जम्मू कश्मीर में इन दिनों सिख युवतियों के धर्मांतरण का मामला गर्माया हुआ है. वहीं इस मामले में एक हरियाणा के युवक ने सिख समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी गई. जिसके बाद सिख समुदाए में रोष फैल गया.

फतेहाबाद/टोहाना: जम्मू कश्मीर में सिख युवतियों के धर्मांतरण मामले को लेकर फतेहाबाद के युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई. एक के बाद एक डाली गई तीन आपत्तिजनक पोस्ट के बाद फतेहाबाद सिख समुदाय में रोष फैल गया.

सिख समाज के द्वारा युवक को पकड़ा गया और गुरुद्वारे में लाया गया. फतेहाबाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा मामले की सूचना फतेहाबाद पुलिस को भी दी गई और सूचना पाते ही फतेहाबाद के डीएसपी और सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-खोरी गांव तोड़फोड़:'पहले बिजली काटी फिर पानी बंद किया, कसाई है क्या सरकार'

सिख समाज का कहना था कि युवक के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में मामला दर्ज किया जाए. जिसके बाद युवक ने अपनी गलती मानी. युवक द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेक कर माफी मांगी गई, तब जाकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और सिख समाज का गुस्सा शांत हुआ और युवक को माफ किया गया.

ये भी पढे़ं-गैंगस्टर नीरज बवाना बनकर मांग रहा था 50 लाख की फिरौती, पहुंच गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details