हरियाणा

haryana

एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, गुरुग्राम-फरीदाबाद में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 13, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:40 AM IST

heavy rain in gurugram and faridabad
एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक ()

भीषण गर्मी झेलने के बाद एनसीआर में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है. मंगलवार सुबह से ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में मुसलाधार बारिश शुरू हो गई है.

फरीदाबाद: लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रहे फरीदाबाद ने आज राहत की सांस ली है. मंगलवार की सुबह फरीदाबाद में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में मानसून पहुंच चुका है.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश नहीं हो रही थी. आखिरकार मंगलवार की सुबह बादल बरस ही पड़े. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन फरीदाबाद और एनसीआर क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, देखिए वीडियो

वहीं चंडीगढ़ में भी मानसून (faridabad monsoon update) दस्तक दे दी है, जिसके बाद पिछले 48 घंटों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सोमवार को भी चंडीगढ़ में पूरा दिन बादल छाए रहे और शाम के वक्त हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. जिससे मौसम सुहावना हो गया बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

ये पढे़ं-चंडीगढ़ में हल्की बारिश से तापमान में आई गिरावट, जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

Last Updated :Jul 13, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details