हरियाणा

haryana

फतेहाबाद में ओवरलोड ऑटो और बस की टक्कर, दर्जन भर लोग घायल

By

Published : Aug 11, 2019, 11:55 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 12:04 AM IST

फतेहाबाद में एक ओवरलोड ऑटो से एक बस टकराई. इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

फतेहाबाद में ऑटो और बस की टक्कर

फतेहाबाद: फतेहाबाद में लहरियां गांव के पास एक ओवरलोड ऑटो और बस में टक्कर हो गई. इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए.

फतेहाबाद में ओवरलोड ऑटो और बस की टक्कर

वहीं बस चालक की स्थिति गंभीर बताई गई है. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से टोहाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद ऑटो चालक, ऑटो को छोड़कर मौके से फरार हो गया है.

ये भी पढ़ें: रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए कुलां से पिछड़ा वर्ग के लोग दो स्कूल बसों में सवार होकर फतेहाबाद जा रहे थे. जिस बस की गांव लहरियां के पास पहुंचने पर ऑटो से टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल घायल खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : Aug 12, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details