हरियाणा

haryana

हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, 12 मार्च को परिवहन मंत्री के घर का करेंगे घेराव

By

Published : Feb 14, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 5:00 PM IST

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने (Roadways Employees Protest in Haryana) अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी 24 डिपो पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मांगें नहीं मानने पर प्रदेश के प्ररिवहन मंत्री के घर का घेराव करने की चेतावनी दी.

Roadways Employees Protest in Haryana
हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन

फरीदाबाद/फतेहाबाद: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेश के सभी 24 डिपो में मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. रोडवेज कर्मचारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों का यह प्रदर्शन प्रदेश के सभी 24 डिपो में किया गया. सरकार द्वारा जल्द इन मांगों पर कार्रवाई नहीं करने पर कर्मचारियों ने 12 मार्च को हरियाणा परिवहन मंत्री के घर का घेराव करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार रोडवेज कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत फरीदाबाद में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार रोडवेज के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं कर रही है और न ही इन्हें मानदेय भत्ता दिया जा रहा है.

पढ़ें:गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति कलर, बोले- हरियाणा की धाकड़ पुलिस को सम्मानित करना गौरव का पल

इसी को लेकर मंगलवार को तमाम क्लर्क कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो सभी क्लर्क कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना होगा. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार पर निजीकरण को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.

रोडवेज कर्मचारियों का फतेहाबाद में प्रदर्शन: रोडवेज कर्मचारियों ने फतेहाबाद बस स्टैंड पर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन नीति को लागू करे. इसके साथ ही कर्मचारियों ने वेतन विसंगतियों को दूर करने और अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने संबंधित कुल 32 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में रोडवेज डिपो पर धरना दिया गया है.

पढ़ें:यमुनानगर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जा करने वाले दो नशा तस्करों के घर हुए जमींदोज

इसके बाद भी सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वे 12 मार्च को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि 32 लंबित मांगों को लेकर सांझा मोर्चा के कर्मचारी लगातार रोडवेज के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. इसी कारण से रोडवेज कर्मचारी पूरे हरियाणा में धरने प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का यमुनानगर में धरना प्रदर्शन: यमुनानगर में भी हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है. पुरानी पेंशन बहाली, कंडक्टरों की वेतन में बढ़ोतरी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग के साथ-साथ ठेका प्रथा और निगम कौशल रोजगार बंद की मांग को लेकर बस हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों का कहना है कि वे सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के बेड़े में बसों की कमी है, कॉलेज या स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बसों पर लटकर जाते हैं. ऐसे में हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है. यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तो इस धरना प्रदर्शन को आंदोलन का रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार यदि फिर भी नहीं मानती तो 12 मार्च को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details