हरियाणा

haryana

दिल्ली कैंट में 9 साल की मासूम से रेप और मर्डर को लेकर फरीदाबाद में हुआ प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2021, 9:43 PM IST

दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या (Delhi cantt girl rape) करने के मामले को लेकर सर्व कर्मचारी संघ के लोगों ने फरीदाबाद में प्रदर्शन (faridabad protest) किया. प्रर्दशनकारियों ने सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Delhi cantt girl rape murder
faridabad protest rape case

फरीदाबाद:दिल्ली कैंट (Delhi cantt rape murder) इलाके में 9 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या करने (Delhi cantt girl rape) के मामले को लेकर हरियाणा के लोगों में भी बेहद गुस्सा नजर आ रहा है. बुधवार को फरीदाबाद नगर निगम के दफ्तर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रर्दशनकारियों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और कड़ी सजा देने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि 1 अगस्त को दिल्ली में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया और फिर बच्ची के माता-पिता को बरगलाकर एक जलती हुई चिता में बच्ची को जला दिया गया.

उन्होंने कहा कि बच्ची को पहले मारा गया और फिर उसकी चिता जला दी गई. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ तो प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा परिवार के लोगों का साथ नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैंट में बच्ची से कथित रेप और हत्या का मामला, पुजारी सहित 4 गिरफ्तार

बता दें कि, एक अगस्त को दिल्ली कैंट (Delhi cantt) के पुरानी नांगल गांव में रहने वाली 9 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बच्ची श्मशान घाट में गई थी और वहीं उसकी मौत हो गई, जिसके बाद श्मशान घाट के पुजारी ने बच्ची के शव को जला दिया (Delhi cantt rape murder) था. बच्ची की अंतिम संस्कार की पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी. जब पुजारी से पूछा गया तो उसने कहा कि बच्ची पानी भरने आई थी इस दौरान उसको करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई.

बच्ची के मां-बाप और गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को बुलाया और अधजली लाश को चिता से बाहर निकाला. पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर पुजारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या, पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-नांगल-रेप मर्डर केस: नाबालिग लड़की के अवशेषों का हुआ दाह संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details