हरियाणा

haryana

हरियाणाः 50 रुपये के झगड़े में 18 महीने के मासूम की कर दी हत्या

By

Published : Aug 15, 2021, 9:23 PM IST

faridabad child murder
faridabad child murder ()

हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर किसी को हैरान कर देगा. यहां एक व्यक्ति ने मात्र 50 रुपये के लिए 18 महीने के बच्चे की हत्या (faridabad child murder) कर दी.

फरीदाबाद:जिले में 6 महीने पहले हुई बच्चे की हत्या (faridabad child murder) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. रविवार कोक्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 18 महीने के बच्चे की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेश उर्फ बिन्नू निवासी गांव खेड़ी कला, सेक्टर-56 फरीदाबाद के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र केवल 22 वर्ष है और वह नशा करने का आदि है. ये मामला बीते फरवरी माह का है. 6 फरवरी को थाना सेक्टर-58 में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी नरेश ने एक योजनाबद्ध तरीके से बच्चे की हत्या कर दी थी.

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और जीवन यापन करने के लिए उसके पास कोई रोजगार नहीं है. उसने बताया कि वह मृतक बच्चे के पिता शान मोहम्मद का पड़ोसी है. आरोपी का किसी न किसी बात को लेकर पीड़ित परिवार से झगड़ा चलता रहता था. वारदात से दो दिन पहले आरोपी ने मृतक बच्चे की 8 वर्षीय बहन से 50 रुपये छीन लिए थे. जिसकी वजह से आरोपी के साथ मृतक बच्चे के पिता शान मोहम्मद का झगड़ा हो गया था.

ये भी पढ़ें-शराब के नशे में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बच्चों को भी छूरा मारकर किया घायल

आरोपी इसी बात को लेकर शान मोहम्मद के साथ रंजिश रखने लगा और इसी रंजिश के चलते उसने 6 फरवरी की शाम को शान मोहम्मद के लड़के को खेलते हुए अकेला पाया और मौका देखकर आरोपी उसे अपने फ्लैट पर ले गया. बाद में उसने ऊपर छत पर ले जाकर पानी की टंकी में डूबोकर बच्चे को मार दिया था. आरोपी ने पानी की टंकी को तार से बांध दिया था ताकि किसी को पता ना चल सके. वहीं काफी देर तक जब माता-पिता को अपना बच्चा दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी.

काफी समय तक तलाश करने के बाद उन्होंने अपने बच्चे की लाश को उसी टंकी से बरामद कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी जगह बदल बदल कर रहने लगा. पुलिस टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर नीमका जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में रिश्ते हुए शर्मसार, बेटे ने गर्म तवे से हमला कर पिता का किया कत्ल

ABOUT THE AUTHOR

...view details