हरियाणा

haryana

Heavy Rain in Faridabad: फरीदाबाद में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील, लोगों को हो रही परेशानी

By

Published : Jul 10, 2023, 9:20 PM IST

फरीदाबाद में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फरीदाबाद में विभिन्न जगहों पर बारिश के कारण रोड पर पानी जमा हो गया है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (Heavy Rain in Faridabad)

Heavy Rain in Faridabad
फरीदाबाद में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील

फरीदाबाद में जलभराव से लोग परेशान.

फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फरीदाबाद में भी लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण फरीदाबाद में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जलभराव होने की वजह से सड़कों पर कहां गड्ढे हैं लोगों को कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह स्थिति ऐसी है कि लोग सड़कों से गुजर ही नहीं सकते हैं. सेहतपुर पेट्रोल पंप के सामने ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश ने एक भयावह स्थिति पैदा कर दी है. सड़कों पर कई फीट पानी लग गया है और उसी पानी से होते हुए लोग आ जा रहे हैं हालांकि गहरे पानी के साथ-साथ दोनों तरफ खुले हुए नाले हैं जिसमें कई बार कई लोगों के गिरने से उन्हें गंभीर चोटें भी आईं हैं. बता दें यह मुख्य मार्ग कई कॉलोनियों को जोड़ता है. इसके अलावा कोई भी मुख्य मार्ग आने जाने के लिए नहीं है. सड़क पर पानी जमा होने से जनता परेशान है. इसी पानी से होते हुए लोग अपनी गाड़ियों के साथ निकल रहे हैं, लेकिन जलभराव की वजह से बीच में ही उनकी गाड़ियां बंद हो रही है. ऐसे में उन्हें नुकसान तो हो ही रही है, लेकिन इसे साथ-साथ उनके जान पर भी बन आई है.

फरीदाबाद में बारिश से सड़कों पर पानी जमा होने से लोग परेशान.

हालांकि मानसून के दस्तक पर प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि, कहीं भी जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी. स्मार्ट सिटी में कहीं भी जलभराव की वजह से लोगों को समस्या नहीं आएगी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोग गंदे पानी में जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं. हालांकि बारिश के दिनों में तो यहां पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो ही जाती है, लेकिन इसके अलावा यहां पर नालियों ओवरफ्लो होने से कई बार जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

फरीदाबाद में बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील.

ये भी पढ़ें:Rani in Faridabad: भारी बारिश से जलमग्न हुआ बल्लभगढ़ इलाका, दुकानों में घुसा पानी, धक्का लगाकर निकालनी पड़ रही हैं गाड़ियां

स्थानीय लोगों का कहना है कि, मानसून के मौसम में इस रोड से गुजरने वाले लोगों के सामने आए दिन चुनौती रहती है कि आखिर किस तरह से इस सड़क को पार किया जाए. लोगों का कहना है कि आखिर बरसात से पहले प्रशासन ने इस तरफ ध्यान क्यों नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details