हरियाणा

haryana

Ration Depot in faridabad: फरीदाबाद में 658 राशन डिपो में से 78 महिलाओं के लिए आरक्षित, जानिए क्यों लिया गया फैसला?

By

Published : Aug 20, 2023, 9:55 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:05 AM IST

सरकार ने ऐलान किया है कि हरियाणा के राशन डिपो में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया जाएगा. वहीं, फरीदाबाद जिले में 78 राशन डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. राशन डिपो के लिए नियम और शर्तें क्या हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Reservation for women in ration depot)

Reservation for women in ration depot
फरीदाबाद में 78 राशन डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित

फरीदाबाद: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि प्रदेश में जितने भी राशन के डिपो है उसमें 33% भागीदारी महिलाओं की होगी यानी राशन डिपो महिलाओं के नाम अलॉट किए जाएंगे, जिसको लेकर बाकायदा पूरी तैयारी भी कर ली गई है. फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अब महिलाओं को बंद पड़े राशन डिपो देगा. इसके लिए विभाग ने सूची जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में किसानों के फसल पंजीकरण की तारीख बढ़ाई गई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

फरीदाबाद में 78 राशन डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित: इसके तहत जिले में कुल 78 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे. इनमें से 23 डिपो शहरी और 55 डिपो ग्रामीण क्षेत्रों के हैं. इसके लिए महिलाओं को 7 अगस्त तक सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया था. बता दें जिले में राशन के 78 डिपो किन्हीं कारणों से बंद हैं, इन डिपो को अब महिलाओं से चलवाया जाएगा. इसके लिए विभाग को मुख्यालय से भी निर्देश मिले हैं, जिसके तहत विभाग को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं की राशन डिपो में हिस्सेदारी बैकलॉग से पूरी की जाए. इसके चलते जिले में फिलहाल बंद पड़े राशन डिपो को चलवाया जाएगा.

राशन डिपो में आरक्षण: अब इन सभी डिपो को महिलाओं को दिया जाएगा, ताकि महिलाओं का राशन डिपो में 33 प्रतिशत कोटा पूरा किया जा सके. हालांकि जिले में वर्तमान में 658 राशन डिपो हैं. इनमें से 98 राशन डिपो महिलाएं चला रही हैं, जबकि 560 राशन डिपो पुरुष चला रहे हैं. जिले में महिलाओं की 33 फीसदी हिस्सेदारी बैकलॉग के माध्यम से पूरी करने के लिए 217 राशन डिपो इनके हिस्से में आते हैं. विभाग ने फैसला लिया है कि अब भविष्य में जिस भी राशन डिपो पर अनियमितता मिलने के कारण बंद किया जाएगा, उन राशन डिपो को विभाग महिलाओं की हिस्सेदारी पूरी करने के लिए आवंटन करेगा.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में पीने लायक नहीं नगर निगम की सप्लाई का पानी, 75 में से 63 सैंपल फेल, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ये हैं नियम और शर्तें: राशन डिपो लेने के लिए आवेदन आनलाइन अंत्योदय सरल पोर्टल पर 7 अगस्त तक सुबह 10 बजे तक आवेदन करने का दिया गया था. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन कर्ता की आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. हरियाणा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2023 के अनुसार महिलाओं के लिए आरक्षित सीट अनुसार किए जाएंगे. जिला में सभी गांव, वार्डों की आरक्षित सीटों की सूचना पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी हैं.

फरीदाबाद जिले में खंड वाइज डिपो की संख्या: बता दें कि, फरीदाबाद जिले में वर्तमान में 658 राशन डिपो हैं, इनमें से जिले के तीन खंडों में 78 राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे. इसमें बल्लभगढ़ खंड में 46 राशन डिपो, ओल्ड फरीदाबाद में 31 राशन डिपो और एनआईटी फरीदाबाद में 01 राश डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से कर सकते हैं संपर्क: राशन डिपो से संबंधित जानकारी के लिए सहायक खाद्य आपूर्ति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, एनआईटी फरीदाबाद -8168792654, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, ओल्ड फरीदाबाद - 9818464415, सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, बल्लभगढ़ - 8076060035 नंबर कर सकते हैं.

Last Updated :Aug 20, 2023, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details