हरियाणा

haryana

Charkhi Dadri News: विकास की नई इबारत रखेंगे चरखी दादरी के 40 सरपंच, एकजुट होकर लिया संकल्प

By

Published : Nov 15, 2022, 3:13 PM IST

चरखी दादरी में नवनियुक्त सरपंच ने सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प (Resolution of Sarpanch in Charkhi Dadri) लिया. पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि सरकार गांव के नये चौधरियों के विकास में मदद करेगी तो भविष्य में सरकार को ही फायदा होगा.

Charkhi Dadri News
Charkhi Dadri News

चरखी दादरी: दादरी के 40 सरपंचों ने एकजुट होकर सरकारी योजनाओं के अलावा अपने स्तर पर विकास की नई इबारत रखने का संकल्प लिया. साथ ही निर्णय लिया कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक वह पहुंचाएंगे. सरपंचों के समर्थन पर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान (Haryana Former Minister Satpal Sangwan) ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि सरकार गांव के नये चौधरियों के विकास में मदद करेगी तो भविष्य में सरकार को ही फायदा होगा. सरपंचों ने कहा कि सरकार की राह पर ये नये चौधरी रोड़ा अटका सकते हैं.

दरअसल, सोमवार को दादरी के 40 गांव के सरपंच पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लेते हुए विकास की नई राह बनाने का संकल्प लिया. जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने इस दौरान चुनाव नहीं लड़ने का सन्यास लेने की घोषणा (New appointed Sarpanch in Charkhi Dadri) की. साथ ही कहा कि वे राजनीति से सन्यास नहीं ले रहे हैं.

जिस तरह से पहले निकाय चुनाव अब पंचायत चुनाव में उनके समर्थक जीतकर आए हैं, भविष्य की राजनीति में भी नई इबारत रखने का कार्य (Resolution of Sarpanch in Charkhi Dadri) करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गांव के नये चौधरियों से मिलकर काम नहीं करेगी तो सरकार बैकफुट पर आ जाएगी. आशा है कि नये चौधरियों की आशा अनुरूप विकास कार्य हो.


हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने किरण चौधरी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि किरण चौधरी को दिल्ली से हरियाणा की राजनीति में लाने का उनका विशेष योगदान था. जिसके चलते उन्होंने तो किरण को अपना नेता भी माना था, लेकिन मुझे ही हराने के लिए भाजपाइयों से हाथ मिला लिया था. बुरे दिनों में स्व. बंसीलाल के साथ उनका परिवार नहीं बल्कि मैं ही था. उन्होंने कहा कि आज उनके नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details