हरियाणा

haryana

उपमुख्यमंत्री ने चरखी दादरी में करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, किसानों ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Feb 11, 2022, 7:47 PM IST

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) शुक्रवार को चरखी दादरी के दौरे पर रहे. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के आह्वान पर डिप्टी सीएम के दादरी आगमन पर काले झंडों के साथ विरोध किया.

dushyant chautala in charkhi dadri
dushyant chautala in charkhi dadri

चरखी दादरी: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) ने शुक्रवार को चरखी दादरी के रेस्ट हाउस में 45 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग ली और विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए. उनके साथ बाढड़ा विधायक नैना चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट भी थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अधिकारियों को नवगठित दादरी जिले को मॉडल जिला बनाने के बारे में टारगेट अचीव करने व धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही कहा कि कोई पंचायत 50 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाती है तो वहां इंडस्ट्रीयल एरिया बनाएंगे. हरियाणा में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने व युवाओं को नौकरियां उपलब्ध करवाने के लिए गठबंधन सरकार लगातार कार्य कर रही है. दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि अब गांवों में लाल डोरा की बजाए प्रत्येक क्षेत्र में जो भी पेयजल को लेकर आवेदन करेगा, उस घर तक पानी पहुंचाया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को चरखी दादरी पहुंचे

राम रहीम की फरलो के मामले पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कैदी को फरलो देना कानूनन अधिकार है. विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है. वहीं अपने पिता और जेजेपी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के जेल से रिहा होने पर उन्होंने कहा कि 9 साल बाद रिहाई हुई है, यह उनके लिए खुशी की बात है. उनके आने से अब पार्टी को मजबूती मिलेगी और संगठन को पहले की अपेक्षा मजबूत बनाएंगे. अजय चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे जिनकी बीते दिन सजा पूरी होने पर रिहाई हुई.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसानों ने काले झंडे दिखाए

ये भी पढ़ें-रोहतक में आंगनबाड़ी वर्कर्स का प्रदर्शन, ट्रैक्टर रैली निकालकर जताया रोष

वहीं इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के आह्वान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दादरी आगमन पर काले झंडों के साथ विरोध किया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिगेडस को भी किसानों ने क्रास किया और कार्यक्रम स्थल के समीप पहुंच गए. जहां तैनात भारी पुलिस ने उनको रोक दिया तो रोड पर ही धरना शुरू कर दिया. यहां से निकलते समय किसानों ने डिप्टी सीएम को काले झंडे दिखाए और भविष्य में भाजपा-जजपा नेताओं के विरोध करने का फैसला लिया.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की मीटिंग ली

भाकियू अध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि सरकार से बार-बार उनके हक का नहरी पानी व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं. बावजूद इसके डिप्टी सीएम से मिलने की बजाए उनको रोका गया. अब काले झंडों के साथ विरोध किया है, भविष्य में भाजपा-जजपा नेताओं का बहिष्कार जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details