हरियाणा

haryana

लॉकडाउन: चरखी दादारी पुलिस सख्त, 675 वाहनों का चालान, 46 जब्त

By

Published : Apr 8, 2020, 4:03 PM IST

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दादरी पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. चरखी दादरी पुलिस ने प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए. 675 वाहनों के चालान और 46 वाहनों को जब्त करने का काम किया है. वहीं 19 लाख 18 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है.

charkhi dadri police tough during lockdown
लॉकडाउन: चरखी दादारी पुलिस सख्त

चरखी दादरी: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन लागातार लोगों से घर से बाहर न निकलनी की अपील कर रहा है.वहीं चरखी दादरी जिले में बेवजह घरों से निकलने वालों पर नकेल कसी जा रही है. दादरी पुलिस ने लॉकडाउन का पालन नही करने वाले 36 लोगों के खिलाप मामले दर्ज किया है. साथ ही 58 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. चरखी दादरी पुलिस ने प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए. 675 वाहनों के चालान और 46 वाहनों को जब्त करने का काम किया है. वहीं 19 लाख 18 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अफवाहें फैलाने वालों और बेवजह घरों से निकलने वालों को चेतावनी दी है. अगर वो नही सुधरे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चरखी दादरी जिला में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा जिले की सभी सीमाओं को सील किया गया है. साथ ही नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा अब तक लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 मामले दर्ज किए हैं और 58 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रत्येक नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच करते हुए लोगों का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से बचने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं प्रतिबंधित सात गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया है. कानून तोडऩे वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details