हरियाणा

haryana

चरखी दादरी: साइट हैक करके एयरफोर्स के एयरमैन परीक्षा परीक्षा की पेपर हल करा रहे गिरोह का भंड़ाफोड़

By

Published : Sep 24, 2019, 11:00 PM IST

चरखी दादरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एयरफोर्स की ऑनलाइन परीक्षा की साइट हैकर कर पेपर हल करवा रहा था. पुलिस के हाथ कोई आरोपी तो नहीं आया, लेकिन गिरोह से काफी सामान की बरामदगी हुई है.

चरखी दादरी पुलिस

चरखी दादरी:रविवार को आयोजित एयरफोर्स (एयरमैन) की ऑनलाइन परीक्षा की साइट हैक कर पेपर हल करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. गिरोह के लोग बाढड़ा कस्बा के गांव तोता की ढाणी के एक मकान की छत पर बैठकर लैपटॉप के जरिए परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व करवा रहे थे.

दादरी सीआईए टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी अपनी तीन गाड़ियों से फरार हो गए. पुलिस ने मकान की छत से चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना सहित दो रजिस्टर बरामद किए हैं. पुलिस ने इस संबंध में डोहकी निवासी सन्नी सहित अन्य सात-आठ के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 120-बी और 66-बी आईटी एक्ट के तहत बाढड़ा थाने में केस दर्ज कर लिया है. मामले का मुख्य आरोपी सन्नी बाढड़ा में कोचिंग सेंटर चलाता है.

सीआईए टीम को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव तोता की ढाणी निवासी रमेश के मकान में बैठकर सात-आठ युवक एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षा की साइट हैक कर परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व करवा रहे हैं. सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने दबिश दी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए. पुलिस ने जब रमेश के मकान की छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना और दो रजिस्टर बरामद हुए.

चरखी दादरी पुलिस ने साइट हैक करके परीक्षा हल करा रहे गिरोह की भंड़ाफोड़, देखें वीडियो

डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मकान मालिक रमेश के बेटे रविंद्र का साला डोहकी निवासी सन्नी अपने साथियों की मदद से परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व करवा रहा था. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि उनके तार कहां-कहां जुड़े थे और वो किस प्रकार से परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थियों की मदद कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- पलवल में विधवा से गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया वारदात को अंजाम

Intro:साइट हैक करके एयरफोर्स की एयरमैन परीक्षा हल करा रहे गिरोह की भंड़ाफोड़
: चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना सहित दो रजिस्टर बरामद
: बाढड़ा के एक गांव के खेतों में पेपर साल्व करवा रहे थे गिरोह के सदस्य
: विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया
चरखी दादरी। रविवार को आयोजित एयरफोर्स (एयरमैन) की ऑनलाइन परीक्षा की साइट हैक कर पेपर हल करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरोह के लोग बाढड़ा कस्बा के गांव तोता की ढाणी के एक मकान की छत पर बैठकर लैपटॉप के जरिए परीक्षार्थियों के पेपर साल्व करवा रहे थे। दादरी सीआईए टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी अपनी तीन गाडिय़ों से फरार हो गए। पुलिस ने मकान की छत से चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना सहित दो रजिस्टर बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में डोहकी निवासी सन्नी सहित अन्य सात-आठ के खिलाफ आईपीसी धारा 420, 120-बी और 66-बी आईटी एक्ट के तहत बाढड़ा थाने में केस दर्ज कर लिया है। मामले का मुख्य आरोपी सन्नी बाढड़ा में कोचिंग सेंटर चलाता है।Body:सीआईए टीम को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव तोता की ढाणी निवासी रमेश के मकान में बैठकर सात-आठ युवक एयरफोर्स एयरमैन की परीक्षा की साइट हैक कर परीक्षार्थियों के पेपर साल्व करवा रहे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने दबिश दी, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाडिय़ों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने जब रमेश के मकान की छत पर बने कमरे में जाकर देखा तो चार लैपटॉप, एक मोबाइल, वाई-फाई एंटीना और दो रजिस्टर बरामद हुए। रजिस्टरों में परीक्षार्थियों के नाम सहित अन्य ब्योरा और पेपर कोड सहित 22 सितंबर लिखा हुआ है। पुलिस ने कमरे से बरामद सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
बाढड़ा डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मकान मालिक रमेश के बेटे रविंद्र का साला डोहकी निवासी सन्नी अपने साथियों की मदद से परीक्षार्थियों के पेपर साल्व करवा रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि उनके तार कहां-कहां जुड़े थे और वो किस प्रकार से परीक्षा केंद्र में बैठे परीक्षार्थियों की मदद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
विजवल:- 1
बाढड़ा पुलिस थाना, पुलिस द्वारा बरामद किया सामान, डीएसपी कार्यालय व अन्य कट शाटस
बाईट:- 2
अनिल कुमार, बाढड़ा डीएसपीConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details