हरियाणा

haryana

हरियाणा में सूरजमुखी पर संग्राम जारी, लाठचार्ज और एमएसपी को लेकर 12 जून को किसानों की महापंचायत

By

Published : Jun 10, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:36 PM IST

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी फसल को लेकर भावांतर योजना के तहत भले ही किसानों के खाते में 30 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है लेकिन ये विवाद अभी भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. सूजमुखी की एमएसपी पर खरीद न (Sunflower MSP in Haryana) होने से गुस्साए किसान अगली बड़ी रणनीति की तैयारी करने में जुटे हैं.

Sunflower MSP purchase dispute in Haryana
सूरजमुखी पर एमएसपी खरीद की मांग

चंडीगढ़: सूरजमुखी की एमएसपी खरीद की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने 6 जून को कुरुक्षेत्र शाहबाद में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसानों पर लाठीचार्ज किया था. लाठीचार्ज के दौरान 4 से 5 किसान घायल भी हो गए थे. इसके अलावा गुरनाम चढूनी समेत 9 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद से किसान और ज्यादा गुस्से में है. सरकार के खिलाफ अगली रणनीति बनाने के लिए 12 जून को किसानों ने कुरुक्षेत्र के पीपली में महापंचायत बुलाई है.

हरियाणा सरकार ने शनिवार को सूरजमुखी फसल की भावांतर भरपाई की राशि किसानों के खाते में भेज दी. शनिवार को प्रदेश सरकार ने इसके तहत करीब 30 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजे हैं. ये राशि 1000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. लेकिन हरियाणा और पंजाब के किसान संगठन सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर न खरीदे जाने के खिलाफ फिर से प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए खुशखबरी: सूरजमुखी की भावांतर भरपाई राशि जारी, खराब फसलों का मुआवजा बढ़ा, पढ़िए बड़े ऐलान

चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के कुछ किसान संगठनों ने सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर ना खरीदे जाने और शाहाबाद में हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर प्रेस वार्ता की है. इस प्रेस वार्ता में इन किसान संगठनों ने प्रदेश सरकार पर सूरजमुखी की फसल एमएसपी पर न खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर सूरजमुखी का एमएसपी नहीं देना चाहती.

इस प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेताओं ने शाहाबाद में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की. किसानों के मुताबिक इस लाठीचार्ज में उनके कई साथी घायल हुए हैं और 9 किसान अभी जेल में है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी शामिल है. किसान नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब और हरियाणा के किसान 12 तारीख को कुरुक्षेत्र के पीपली में इकट्ठा होंगे. उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन 12 जून को एमएसपी के मुद्दे को लेकर शाहाबाद में इकट्ठा होंगे.

ये भी पढ़ें:Kisan Protest: कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज के बाद भड़के किसान, हिसार, रोहतक समेत कई जिलों में किया हाईवे जाम, बड़े प्रदर्शन की बना रहे रणनीति

Last Updated :Jun 10, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details