हरियाणा

haryana

Chandigarh Gully Cricket: पंजाब ने हरियाणा को 95 रनों से हराया, 15 ओवर में 235 रनों दिया था टारगेट

By

Published : Apr 15, 2023, 10:24 PM IST

रविवार को चंडीगढ़ में पंजाब स्पीकर 11 क्रिकेट टीम ने हरियाणा स्पीकर 11 को 52 रनों से हराया. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चल रही गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत एग्जिबिशन मैच करवाया गया

Punjab Speaker 11 team defeated Haryana Speaker 11
पंजाब स्पीकर 11 ने हरियाणा स्पीकर 11 को 95 रनों से दी करारी मात

चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चल रही गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत एग्जिबिशन मैच करवाया गया. यह एग्जीबिशन मैच पंजाब स्पीकर 11 और हरियाणा स्पीकर 11 के बीच खेला गया. इस मैच में बड़ी आसानी के साथ पंजाब स्पीकर इलेवन हरियाणा स्पीकर इलेवन की टीम को माता दी. पंजाब स्पीकर 11 की ओर से टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य हरियाणा के सामने रखा.

पंजाब ने 235 रनों का दिया लक्ष्य: कप्तान गुरमीत मीत हेयर ने शानदार नाबाद 150 रनों की पारी खेली. गुरमीत मीत हेयर 53 बोल में 13 चौके और 12 छक्के लगाए. जबकि अमानशेर सिंह ने पंजाब के लिए नाबाद 50 रनों का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए. हरियाणा इलेवन पंजाब की मात्र 2 विकेट ले पाया. वहीं, 235 रनों का पीछा करते हुए हरियाणा इलेवन की ओर से भव्य बिश्नोई ने 38 बॉल में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों का योगदान दिया.

काम नहीं आई भव्य बिश्नोई की आतिशी पारी: भव्य बिश्नोई के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा योगदान टीम के लिए नहीं दे पाया. हरियाणा इस मैच में 15 ओवर में 140 रन ही बना पाया और उसके 4 खिलाड़ी आउट हुए. बता दें कि चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इन दिनों गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 14 साल से 18 साल की बच्चों की करीब 280 टीमें शिरकत कर रही हैं.

इस प्रतियोगिता का मकसद एक तरफ जहां युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है. वहीं, इसका मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर रखने का है. इसी प्रतियोगिता के तहत चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस एग्जिबिशन मैचों का भी आयोजन कर रही है. जिसके तहत आज पंजाब स्पीकर 11 और हरियाणा स्पीकर 11 का मैच रखा गया था. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मैदान में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:KKR vs SRH IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद ने 23 रनों से जीता मैच, हैरी ब्रुक ने जड़ा मेडन आईपीएल शतक

वही मीडिया से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने इस पहल को बहुत अच्छा बताया और नशे से युवाओं को दूर रखने के इस मकसद की सराहना की. इसके साथ ही हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दी चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की इस मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि नशा सबके लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है. इस मकसद से करवाया जा रहा है और टूर्नामेंट बहुत ही शानदार पहल है. वहीं, पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष अवतार सिंह संधावा ने भी चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की इस पहल की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details