हरियाणा

haryana

हरियाणा में मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर जारी किया अलर्ट, 27 दिसंबर तक दस जिलों में छाया रहेगा कोहरा, बारिश की भी संभावना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 23, 2023, 5:11 PM IST

Weather update: मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. 27 दिसंबर तक दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन दिनों बारिश भी हो सकती है.

Weather update
घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. उतरी हरियाणा के जिला पंचकूला,अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल आदि जिलों में अधिक से अधिक कोहरा देखा जा सकता है. तेज हवाएं भी चल सकती है.

घने कोहरे का अलर्ट:मौसम विभाग ने दस जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे का अलर्ट 27 दिसंबर तक के लिए जारी किया गया है. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जिले शामिल हैं. इनमें से कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बूंदा बांदी भी हो सकती है. घने कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर पड़ सकता है.

ठंड का दौर जारी रहेगा: मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि तापमान में बदलाव हो सकता है. रात के तापमान में और गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा. पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली है.

बारिश का भी अनुमान:मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है. जिनकी रफ्तार तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. रविवार को भी मौसम में बदलाव दिखेगा. अभी एक दो दिन बारिश होने के बाद 26 दिसंबर से फिर बारिश होने की संभावना दिख रही है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, जानें आने वाले दिनों का हाल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शहर-शहर कोहरे का कहर! आने वाले दिनों में प्रदेश में और बढ़ेगी ठिठुरन, येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details