हरियाणा

haryana

हरियाणा में बाढ़ पर बढ़ी राजनीति: बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग, शुक्रवार को राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

By

Published : Jul 13, 2023, 6:07 PM IST

हरियाणा में भारी बारिश के बाद करीब 749 गांव जलमग्न हैं. बरसात के मौसम में हरियाणा में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बारिश और बाढ़ से करीब सवा 2 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है. कांग्रेस मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं.

Bhupinder Hooda on floods in Haryana
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा.

चंडीगढ़: हरियाणा में बाढ़ से बिगड़े हालात पर सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित कुरुक्षेत्र और अंबाला जिले का दौरा किया था. इसके बाद चंडीगढ़ पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में बाढ़ के हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, पहाड़ी क्षेत्र से पानी बहुत आया है, जिसकी वजह से यमुना का जलस्तर भी बढ़ा है. उन्होंने कहा कि, यह प्राकृतिक आपदा तो है, लेकिन सरकार की तरफ से जो प्रबंध करने चाहिए थे, वह नहीं किये गए. फ्लड कंट्रोल की मीटिंग भी हुई, लेकिन सरकार को जो सतर्कता बरतनी चाहिए थी, वह नहीं बरती गई.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! भारी बारिश को लेकर इन 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, शुक्रवार को कांग्रेस राज्यपाल को ज्ञापन देगी, कांग्रेस मांग करेगी कि मुआवजा राशि दी जाए, ना सिर्फ मृतकों को बल्कि जो फसल और दुकानें खराब हुई है उसका भी मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ड्रेनों की सफाई नहीं हुई. साथ ही तटबंध मजबूत नहीं किये गए. समय रहते अगर कदम उठाये जाते तो इतना नुकसान नहीं होता. दादुपुर नलवी नहर खुली तो उससे भी लोगों को राहत मिलती. अब सरकार को सोचना चाहिए कि नुकसान की भरपाई कैसे की जाए. लाखों एकड़ जमीन बर्बाद हो गई, सरकार को जल्द से जल्द मुहावजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि, अम्बाला के इंडस्ट्रियल एरिया में बहुत नुकसान हुआ है और सभी की मदद सरकार को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, लोगों ने एक दूसरे की मदद की है.

जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह पर महिला द्वारा हाथ उठने पर उन्होंने कहा कि लोग बहुत तकलीफ में हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस कोई राजनीति नहीं कर रही है. लेकिन, अगर ठीक समय पर कदम उठाए होते तो इतना नुकसान नहीं होता. 4 लाख मुआवजा राशि तुरंत देनी चाहिए. साथ ही राशि को बढ़ाया जाए. इनेलो जेजीपी के उचाना हलके की लड़ाई पर हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र है कोई कुछ भी कर सकता है, लेकिन उचाना में कांग्रेस जीतेगी.

ये भी पढ़ें:जानिए क्या है हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने का सच, जिसे दिल्ली में बाढ़ के लिए अरविंद केजरीवाल ठहरा रहे जिम्मेदार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके समक्ष आयोजित होगा, बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, भिवानी में हुए विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में किरण चौधरी को मैंने खुद टेलीफोन किया था, ताकि वह कार्यक्रम में आएं.

वहीं, हरियाणा विधानसभा का चंडीगढ़ में निर्माण करने के लिए प्रदेश सरकार जमीन के बदले जमीन दे रही है. जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार 10 एकड़ जमीन के बदले में 12 एकड़ जमीन चंडीगढ़ को देने जा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चंड़ीगढ़ हमारा है, हम ही जमीन दे रहे हैं, यह सही नहीं है. मौजूदा विधानसभा का ही विस्तार होना चाहिए, पंजाब को हमारा हिस्सा खाली करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details