हरियाणा

haryana

हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास

By

Published : Feb 22, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 6:18 PM IST

Haryana government issued orders to open primary school
Haryana government issued orders to open primary school

17:36 February 22

24 फरवरी से हरियाणा में तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा के स्कूल खोले जाएंगे. हरियाणा सरकार ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. रोजाना 3 घंटे क्लास लगाई जाएगी.

चंडीगढ़:हरियाणा में पिछले एक साल से कोरोना महामारी के चलते बंद स्कूलों को खोला जाने लगा है. राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए तीसरी से पांचवी तक की कक्षाओं को रोजाना 3 घंटे के लिए खोलने के निर्देश जारी किए हैं.  

आदेश के मुताबिक, 24 फरवरी से रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ये कक्षाएं लगाई जाएंगी. साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी और उनका नाम नहीं काटा जाएगा.  

आदेश की बड़ी बातें-

  • 24 फरवरी से हरियाणा में खुलेंगे तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा के स्कूल
  • सुबह 10 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने का आदेश जारी
  • जिन बच्चों के माता-पिता ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उनको ऑनलाइन पढ़ाई की भी छूट दी जाएगी
  • विद्यार्थियों को स्वास्थ्य प्रोटोकाल नियमों के तहत मिलेगा प्रवेश

ये भी पढे़ं-हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की टीजीटी इंग्लिश भर्ती

Last Updated : Feb 22, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details