हरियाणा

haryana

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ACS के साथ डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक, डॉक्टरों की 2 मांगों पर सहमति बनने की ख़बर

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 1, 2024, 8:15 PM IST

Haryana Doctors Strike Update : चंडीगढ़ में आज डॉक्टर्स एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक होनी थी लेकिन स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एसीएस के साथ डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई जिसमें ख़बरों के मुताबिक 4 में से 2 मांगों पर सहमति बन चुकी है. बाकी की 2 मांगों पर आगे स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक होगी.

Haryana Doctors Strike Update Health Department officials Meet Doctors Association Anil Vij
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ACS के साथ डॉक्टर्स एसोसिएशन की बैठक

चंडीगढ़ :हरियाणा में डॉक्टरों ने भले ही अपनी स्ट्राइक वापस ले ली हो लेकिन ये मामला पूरी तरह से अभी तक शांत हुआ नहीं है. आज डॉक्टरों की हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक होनी थी जिसके बाद डॉक्टर अपनी अगली रणनीति बनाने वाले थे. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के चंडीगढ़ ना पहुंच पाने के चलते स्वास्थ्य विभाग की एसीएस के साथ डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई जिसमें बताया जा रहा है कि 4 में से 2 मांगों पर सहमति बन गई है.

चंडीगढ़ नहीं पहुंच सके स्वास्थ्य मंत्री :डॉक्टर्स एसोसिएशन आज स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक की उम्मीद लिए चंडीगढ़ में मौजूद था. लेकिन किसी कारण से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ नहीं पहुंच सके. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एसीएस डॉ. जी अनुपमा के साथ प्रतिनिधिमंडल की मैराथन बैठक हुई. बैठक के बाद बाहर आने पर सूत्रों से जानकारी मिली है कि डॉक्टरों की चार में से 2 मांगों को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्री के साथ आगे होगी बैठक :एसीएस डॉ. जी अनुपमा की ओर से डॉक्टरों को आश्वासन भी मिला है. बताया जा रहा है कि पीजी की बॉन्ड राशि अब एक करोड़ से घटाकर 50 लाख कर दी जाएगी. वहीं एसएमओ की सीधी भर्ती नहीं की जाएगी. साथ ही सर्विस रूल्स में संशोधन पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा बताया जा रहा है कि जिन दो मांगों पर सहमति नहीं बनी है, उसे लेकर अब स्वास्थ्य मंत्री के साथ आगे बैठक होगी. लेकिन कब ये बैठक होनी है, इसकी तारीख पर फिलहाल फैसला नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें:सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर भड़के हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, स्ट्राइक को बताया नाजायज

ABOUT THE AUTHOR

...view details