हरियाणा

haryana

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष ने की ऑब्जर्वर की नियुक्ति

By

Published : Jan 14, 2023, 6:10 PM IST

नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress President) ने कमर कस ली है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने इस संबंध में ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने इस बार बीजेपी को रोकने के लिए रणनीति बनाई है, जिस पर पार्टी ने अमल करना शुरू कर दिया है.

Haryana Congress President Chaudhary Udaybhan Chandigarh Municipal Corporation Election
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कसी कमर, प्रदेश अध्यक्ष ने की ऑब्जर्वर की नियुक्ति

हरियाणा कांग्रेस ने ऑब्जर्वर की नियुक्ति की.

चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election haryana) पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी ने अभी से चुनाव की तैयारियों और रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान (President Chaudhary Udaybhan) की तरफ से मानेसर, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.

पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को मानेसर के लिए चीफ ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. उनके साथ 4 और वरिष्ठ नेताओं को बतौर ऑब्जर्वर जिम्मेदारी सौंपी गई है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल को मुख्य ऑब्जर्वर बनाया गया है. उनके साथ चार और विधायकों को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है. फरीदाबाद में वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा को चीफ ऑब्जर्वर और उनके साथ 5 और वरिष्ठ नेताओं को ऑब्जर्वर बनाया गया है.

पढ़ें:राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए- कंवरपाल गुर्जर

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि जनता बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है. हरियाणा में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे की समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. नगर निगम चुनाव से जनता प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी का सफाया शुरू कर देगी.

पढ़ें:कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, रिश्वत मांगने वालों को पकड़वाओं, मिलेगा 10 हजार का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details