हरियाणा

haryana

किसान आंदोलन ने उड़ाई बीजेपी की नींद! मंगलवार को होगी विधायक दल की बैठक

By

Published : Jun 21, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 8:26 PM IST

हरियाणा में किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी-जेजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. किसानों के इसी विरोध ने हरियाणा बीजेपी को मंथन करने पर मजबूर कर दिया है. इसी को लेकर अब हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मंगलवार को अहम बैठक होगी.

Haryana BJP Legislature Party meeting
bjp

चंडीगढ़:किसानों के द्वारा लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध किया जा रहा है. जहां भी कोई बीजेपी नेता, विधायक, मंत्री, किसी कार्यक्रम के लिए जाता है तो वहीं किसान पहुंच जाते हैं और विरोध करते हैं. इस कारण कई बार कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ता है. किसानों के इसी विरोध ने हरियाणा बीजेपी को मंथन करने पर मजबूर कर दिया है.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक

किसानों द्वारा किए जा रहे बीजेपी नेताओं के विरोध को लेकर हरियाणा बीजेपी विधायक दल की मंगलवार को बैठक होगी. ये बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में दोपहर बाद 3 बजे हरियाणा निवास चंडीगढ़ में होगी. इस बैठक में मुख्य तौर पर किसान आंदोलन के दौरान बनी परिस्थितियों को लेकर मुख्यमंत्री अपने विधायकों से फीडबैक लेंगे.

ओपी धनखड़ भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके अलावा विधायक दल की बैठक में सरकार के कामकाज और प्रदेश से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर भी मंथन किया जाएगा. वहीं मंगलवार को ही चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. धनखड़ इस दौरान संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे.

किसान आंदोलन ने उठाई सरकार की नींद

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सात महीनों से चल रहे किसान आंदोलन ने बीजेपी-जेजेपी की नींद उड़ाकर रख दी है. हरियाणा में जहां भी कोई मंत्री, या बीजेपी नेता किसी कार्यक्रम के लिए जाता है तो किसान भी वहीं पहुंच जाते हैं और विरोध करते हैं. इस वजह से कई दफा कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ता है.

किसानों ने कई बार किया विरोध

बीती 13 जून को भी झज्जर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पार्टी कार्यालय का भूमि पूजन करने आए थे. ओपी धनखड़ ने पुलिस की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम पूरा किया था. वहीं उनके जाने के बाद किसान संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई थी और भीड़ ने भाजपा के जिला कार्यालय की नींव की ईंटें उखाड़ दी थी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बीजेपी नेता के उद्घाटन करने वाली जगह का किसानों ने गंगाजल से किया 'शुद्धीकरण'

इसके अलावा जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों का विवाद भी काफी गरमाया था. देवेंद्र बबली एक जून को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे.

इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी. इस मामले में किसानों पर केस दर्ज हुआ था और गिरफ्तारी भी हुई थी. इस मामले को लेकर कई दिनों तक किसानों ने काफी हंगामा किया था. हालांकि बाद में देवेंद्र बबली और किसानों के बीच समझौता हो गया था.

ये भी पढे़ं-राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, 'सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज तो करना पड़ेगा'

Last Updated : Jun 21, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details