हरियाणा

haryana

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

By

Published : Jul 7, 2021, 7:12 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

haryana-and-india-top-news-today
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास

आज होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में प्रदेश के सभी विधायकों के साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद होंगे. वहीं इस बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे.

फरीदाबाद के खोरी गांव में महापंचायत

खोरी गांव तोड़ फोड़ मामले में आज खोरी गांव में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस पंचायत में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है.

आज खोरी गांव में हो सकती है तोड़फोड़

आज फरीदाबाद के खोरी गांव में प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है. प्रशासन की तरफ मंगलवार को सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है. वहीं भारी संख्या में पुलिस और दंगा रोधक दस्ता भी तैनात किया गया है.

आज हो सकता है केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम नए मंत्री शपथ लेंगे. MP से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से नारायण राणे और असम से सर्बानंद सोनोवाल दिल्ली पहुंच चुके हैं.

उत्तराखंड हाईकोर्ट में चार धाम यात्रा पर सुनवाई

चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना के चलते हाईकोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details