हरियाणा

haryana

JP Dalal Visit Japan: 7 दिवसीय जापान दौरे पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, प्रतिनिधिमंडल में किसान भी शामिल

By

Published : Jul 24, 2023, 2:26 PM IST

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 7 दिवसीय जापान दौरे पर है. कृषि मंत्री ने जापान दौरे के पहले दिन जापान में सब्जी-फल मंडी का दौरा किया है. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के प्रगतिशील किसान भी शामिल हैं. (JP Dalal Visit Japan)

JP Dalal Visit Japan
जापान दौरे पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

चंडीगढ़: हरियाणा में किसानों और बागवानों की आय में बढ़ोतरी हो सके इसको लेकर प्रदेश सरकार लगातार प्रयास में जुटी है. इसी कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल प्रतिनिधिमंडिल के साथ जापान दौरे पर हैं. अपने 7 दिवसीय दौरे के पहले दिन कृषि मंत्री जेपी दलाला ने अधिकारियों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के टोक्यो में सब्जी-फल मंडी का दौरा किया. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंडी में उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि, इस मंडी में अधिकतर काम मशीनों द्वारा किया जाता है और उत्पाद की गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. यह जापान की सबसे बड़ी मार्केट है, यहां लगभग 17-18 हजार करोड़ रुपये सालाना का कारोबार होता है. इस मंडी में स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़ें:Flood Alert In Haryana: हरियाणा में अभी नहीं टला बाढ़ का खतरा, यमुना के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की चिंता

हरियाणा में 2023 तक बागवानी क्षेत्र को 22 लाख एकड़ करने का लक्ष्य: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि, किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए जापान का यह दौरा बागवानी और कृषि क्षेत्र में नए अनुसंधान एवं विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इससे बागवानी की ओर फसल विविधीकरण में बहुत ज्यादा वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2023 तक बागवानी क्षेत्र को 22 लाख एकड़ करने व उत्पादन को तीन गुणा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

हरियाणा में बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर: कृषि मंत्री ने कहा कि अलग-अलग देशों में बागवानी के क्षेत्र में अपनाई जा रही तकनीकों का अध्ययन कर हम हरियाणा में भी इन तकनीकों को अपनाएंगे, ताकि प्रदेश के किसान भी उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हों और उनकी आय में वृद्धि हो. इस प्रकार की नई-नई तकनीकों से ना सिर्फ किसानों को लाभ होगा बल्कि हरियाणा में भी बागवानी के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगी.

ये भी पढ़ें:BJP Mission 2024: हिसार में भाजपा ने फूंका चुनावी बिगुल, CM मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिए जीत के टिप्स

प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के किसान भी शामिल: कृषि मंत्री के साथ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव के मकरंद पांडुरंग, बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी, संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेंद्र सिंह और पद्मश्री से सम्मानित किसान कमल सिंह चौहान, लोहारू विधानसभा क्षेत्र से प्रगतिशील किसान अमित कुमार प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं.

प्रदेश में फल, फूल, सब्जियों के लिए हरियाणा सरकार बना रही मंडियां: कृषि मंत्री ने कहा कि, हरियाणा सरकार लगातार बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. ताकि, किसान परंपरागत फसलों की खेती को छोड़कर फसल विविधीकरण की ओर बढ़ें. इसके लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. इतना ही नहीं, प्रदेश में फल, फूल, सब्जियों के लिए अलग से मंडियां बना रही हैं. अभी हाल ही में सोनीपत के गन्नौर में इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट का शिलान्यास किया गया है. इस मार्केट के बनने से किसान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अभी अपने उपज और उत्पाद सीधे बेच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details