भिवानी: हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड के कारण आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है. ठंड के कारण किसानों की फसल भी प्रभावित हो रही है. खास कर जो किसान सब्जी का उत्पादन करते हैं, उनको ज्यादा नुकसान हो रहा है.
किसान परेशान: देश का अन्नदाता पहले से ही परेशानी की मार झेल रहा है. उसके बाद अब मौसम की मार ने किसान को ओर अधिक संकट में डाल दिया है. भिवानी मे ठंड और पाले की मार से किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गयी है. फसल खराब होने से उन्हें नुकसान का भय सता रहा है. किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है जिससे उनके नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके.
ठंड से फसल बर्बाद: किसानों का कहना है कि रबी की फसल ठंड के बैगर पनपती नहीं, लेकिन अगर ज्यादा ठंड हो जाए तो नुकसान होना भी लाजिमी है. इस समय मटर, आलू, बताऊ जैसी सब्जियों की फसल में फलियां बन रही है. लेकिन पाला गिरने से फलियों में पनप रहे दाने पर पानी जम गया. अगर जमा पानी नहीं हटा तो दाने का सही स्वरूप नहीं बन पाएगा. दाना पूरा होने की बजाए फली के अंदर ही चिपक जाएगा. बाद में उस दाने में तेल की मात्रा ना के बराबर होगी. साथ ही फसल की औसतन पैदावार में काफी कमी आएगी. फिलहाल पाले का सबसे ज्यादा नुकसान सब्जियों की फसल और सरसों की फसल को हो रही है.