हरियाणा

haryana

हरियाणा सरकार ने BJP कार्यकर्ताओं को राशन के बंदरबांट की दी है खुली छूट: कुमारी सैलजा

By

Published : May 2, 2020, 4:04 PM IST

लॉकडाउन के बीच हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार को जमकर घेरा. सैलजा ने कहा कि सरकार अपने कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचा रही है. भाजपा के कार्यकर्ता गरीबों के हकों पर डाका डाल अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

congress state president kumari selja
congress state president kumari selja

चंडीगढ़:देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. चार मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. सरकार और प्रशासन लगातार गरीबों को खाना-पानी मुहैया करा रहा है. अधिकतर जगहों पर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को राशन बांट रहे हैं. इस पर हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आपत्ति जताई है.

सैलजा ने लगाए धांधली के आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का कहना है कि प्रदेश में गरीब वर्ग को मिलने वाले राशन में बड़े स्तर पर धांधली चल रही हैं. हरियाणा सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं को राशन का बंदर बांट करने की खुली छूट दे दी है, जिससे प्रदेश में लाखों की संख्या में गरीब लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है.

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार महामारी के ऐसे दौर में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है और लोगों के हकों को छीनने का काम किया जा रहा है. एक तरफ गरीब वर्ग भूखे पेट सोने को मजबूर है और दूसरी तरफ इन गरीबों को राशन देने की बजाय सरकार ने अपने चहेतों को राशन वितरण की जिम्मेदारी दे दी है. प्रदेश में बड़े स्तर पर धांधली का खेल चल रहा है.

'गरीबों को नहीं मिल रहा राशन'

गरीब लोगों को परेशान करने के लिए सबसे पहले हरियाणा सरकार ने एक हजार रुपये और राशन देने के लिए एक फॉर्म निकाला. फिर जब लोग ये फॉर्म भरकर पहुंचे तो उन्हें एक दूसरा फॉर्म थमा दिया गया. फिर इस सरकार ने लोगों से कहा कि बीएलओ सर्वे करेगा. गरीब लोगों को परेशान करने से इस सरकार का फिर भी पेट नहीं भरा तो सरकार ने प्रदेश के हर जिले में उपायुक्त के अंतर्गत कमेटी का गठन करने का एलान कर दिया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं को भी शामिल कर लिया गया. इसके बाद धांधली का असली खेल शुरू हो गया.

सैलजा का कहना है कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भी जिला स्तर पर बनी इन कमेटियों में शामिल करने का अनुरोध किया था, जिसे कि खुद मुख्यमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया था, लेकिन धांधली करने की साजिश के तहत ही सरकार ने आज तक किसी भी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता को इन कमेटियों में शामिल नहीं किया.

'कांग्रेस उठाएगी गरीब की आवाज'

किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इस महामारी के दौर में भी हरियाणा सरकार ऐसी हरकतों पर उतारू हो जाएगी और जिन गरीबों के पास ऐसे वक्त पर राशन नहीं है, खाना नहीं है, पैसे नहीं है, उनके निवाले को ऐसे छीना जाएगा. कांग्रेस पार्टी प्रदेश के गरीब वर्ग के साथ ऐसा अन्याय नहीं होने देगी और सरकार के खिलाफ बुलंद तरीके से अपनी आवाज उठाती रहेगी.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से पुन: मांग करते हुए कहा कि राशन वितरण के लिए जिला स्तर पर गठित कमेटियों में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए ताकि जरूरतमंद लोगों को सुचारू रूप से राशन वितरित किया जा सके और इसमें हो रही धांधलियों को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details