हरियाणा

haryana

मिशन 2024: हरियाणा में 9 साल बाद कांग्रेस करने जा रही है जिला कार्यकारिणी का ऐलान! मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले उदय भान

By

Published : May 27, 2023, 9:00 AM IST

Updated : May 27, 2023, 9:50 AM IST

हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस जिला संगठन (Congress District Organization in Haryana) के गठन का ऐलान होने की चर्चा शुरू हो गई है. प्रदेश में 9 साल पहले भंग हुई जिला कार्यकारिणी गुटबाजी के चलते आज तक नहीं बन पाई है. खबर है कि जिला संगठन की घोषणा को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. पिछले साल अगस्त में पदाधिकारियों की लिस्ट तैयार हुई थी.

Congress District Organization in Haryana
Congress District Organization in Haryana

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर हरियाणा में कांग्रेस के जिला संगठन के गठन (Congress District Organization in Haryana) की कवायद तेज हो गई है. हाल के हिमाचल प्रदेश और उसके बाद कर्नाटाक चुनाव की जीत के बाद कांग्रेस हरियाणा में भी सरकार बनाने की स्थिति में है. ऐसे में पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरना चाहती है. हरियाणा में पार्टी की फिलहाल सबसे कमजोर कड़ी यही है कि गुटबाजी के चलते करीब एक दशक से प्रदेश में जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है.

खड़गे से मिले उदय भान- हरियाणा में जिला संगठन के गठन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता लगातार हाईकमान से मुलाकाते कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान (Haryana Congress President Uday Bhan) ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा कांग्रेस के संगठन की सूची जारी हो सकती है. चौधरी उदयभान को भूपेंद्र हुड्डा गुट का नेता माना जाता है. इसलिए जिला संगठन के ऐलान की संभावना ज्यादा दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस संगठन ना बनना असली कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय- कुमारी सैलजा

भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान. (फाइल फोटो)

2022 में तैयार हो चुकी है लिस्ट- अगस्त 2022 में करीब दो महीने की मशक्कत के बाद कांग्रेस ने जिला संगठन के लिए नेताओं का नाम फाइनल कर लिया था. पदाधिकारियों की लिस्ट आलाकमान को भेज दी गई थी. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने भी ऐलान कर दिया था कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के समय 195 पदाधिकारियों की सूची तैयार हुई थी. लेकिन अंतिम समय में एक बार फिर ये घोषणा टल गई. हरियाणा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की लिस्ट आलाकमान के पास है. देखना होगा कि नई कवायद के बाद ये ऐलान हो पाता है या नहीं.

2014 में भंग हुई थी हरियाणा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी- सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके अशोक तंवर 14 फरवरी 2014 को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले 29 मई 2014 को कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी भंग कर दी गई थी. 2014 और 2019 विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने बिना जिला कार्यकारिणी का गठन किये ही लड़ा. इन दोनों चुनावों में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा. 2019 विधानसभा चुनाव से पहले संगठन खड़ा करने की कोशिश की गई लेकिन ये प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाया.

भूपेंद्र हुड्डा और अशोक तंवर (फाइल फोटो)

अशोक तंवर और हुड्डा गुट में टकराव- अशोक तंवर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट में खुलेआम विरोध और टकराव देखा जाता रहा. अशोक तंवर द्वारा बुलाई गई किसी भी मीटिंग में ना तो भूपेंद्र हुड्डा और ना ही उनके गुट का कोई विधायक कभी शामिल हुआ. दिल्ली में अशोक तंवर और हुड्डा समर्थकों में खुलेआम लाठी डंडे से भिड़त भी देखने को मिली. यहां तक की अशोक तंवर को भी लाठियां लगी और वो घायल हो गये थे. सार्वजनिक कार्यक्रम में दोनों नेताओं के समर्थक कभी एक साथ नजर नहीं आये. यही कारण है कि कांग्रेस का जिला संगठन आज तक खड़ा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें-'राहुल गांधी के लिए एक' हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी अभी बाकी है! जानिए नये संगठन में किसका दबदबा

सैलजा भी नहीं बना पाईं संगठन- लगातार विरोध और दबाव के चलते आखिरकार अशोक तंवर को अध्यक्ष पद से 2019 विधानसभा चुनाव से पहले हटा दिया गया. चुनाव से ठीक एक महीना पहले सितंबर 2019 में कुमारी सैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. करीब तीन साल तक कुमारी सैलजा अध्यक्ष रहीं लेकिन हुड्डा गुट के साथ उनका भी तालमेल नहीं बना. उनके कार्यकाल में भी गुटबाजी के चलते ही जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया. कुमारी सैलजा के बाद अप्रैल 2022 में कांग्रेस आलाकमान ने 4 बार के विधायक उदय भान को हरियाणा में अध्यक्ष पद की कमान सौंपी. उदय भान भी अभी तक प्रदेश में संगठन खड़ा नहीं कर पाए.

हरियाणा विधानसभा में पार्टियों की स्थिति.

25 को कांग्रेस विधायक दल की बैठक- हरियाणा में इस समय कांग्रेस के 31 विधायक हैं. बीजेपी के 40 और जननायक जनता पार्टी के 10 विधायक हैं. पिछले चुनाव के प्रदर्शन को देखें तो कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में है. हाल में हुए कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद पार्टी में आत्मविश्वास ज्यादा है. जिला संगठन के ऐलान की नई चर्चा के बीच हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक 25 मई को बुलाई गई है. अपनी नियुक्ति के बाद से हरियाणा में दिखाई ना देने वाले हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी खासतौर पर इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-20 सितंबर को होगी हरियाणा कांग्रेस संगठन की घोषणा, लिस्ट तैयार

Last Updated : May 27, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details