हरियाणा

haryana

सीएम मनोहर ने ट्वीट कर मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

By

Published : Nov 3, 2022, 9:10 AM IST

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर सीएम मनोहर ने जनता से वोट डालने की अपील की है. साथ ही उन्होंने युवाओं से घर-घर जाकर वोटर को जागरुक करने का अनुरोध किया है.

adampur by election
adampur by election

चंडीगढ़:हरियाणा आदमपुर उपचुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जनता से अपील करते हुए ट्वीट किया (CM Manohar Lal appeal to voters) है. उन्होंने कहा कि आदमपुर के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वह आज के उपचुनाव में भारी संख्या में मतदान करें और आदमपुर विधानसभा के अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास बनाएं. सभी युवाओं से अनुरोध है कि घर-घर जाकर वोटरों को जागरूक करें तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करें.

बता दें कि हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का मतदान (haryana adampur by election) आज कराया जा रहा है. यह उपचुनाव भजनलाल परिवार के लिए इसलिए और भी ज्यादा खास माना जा रहा है क्योंकि यह सीट हमेशा से ही उनके खेमे में रही है.

यह भी पढ़ें-Haryana Adampur by-election: BJP प्रत्याशी ने डाला वोट तो AAP प्रत्याशी ने की हनुमान जी से प्रार्थना

भजनलाल परिवार का बीते पांच दशकों से आदमपुर में दबदबा रहा है. आदमपुर मतदान सुबह सात बजे से जारी है और शाम छह बजे तक चलेगा.करीब 1.71 लाख पात्र मतदाता हैं. वोटों की गिनती छह नवंबर को की जाएगी. वहीं आपको यह भी बता दें कि कुल 22 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details