हरियाणा

haryana

हरियाणा में दिखी क्रिसमस की रौनक, रंग बिरंगी लाइटों से सजे बाजार

By

Published : Dec 25, 2022, 9:37 AM IST

आज देश में क्रिसमस का पर्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं हरियाणा में क्रिसमस के पर्व लेकर बाजरों में भी रौनक देखी जा रही है. चर्च भी सजे हुए नजर आ रहे हैं. आज के दिन ईसा मसीह को याद किया जाता है.

Christmas Celebration in haryana
हरियाणा में क्रिसमस सेलिब्रेशन

चंडीगढ़: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व मनाया जाता (Christmas Celebration in haryana) है. वहीं चंडीगढ़ में चर्च को भव्य तरीके से सजाया गया है. शहर की मार्केट में क्रिसमस को लेकर दुकाने भी सजाई गई हैं. रंग बिरंगी लाइटों से बाजारों को सयाजा गया है. क्रिसमस ट्री से लेकर सजावट और भगवान यीशु के चित्र, पुतलों और सांता क्लॉज की ड्रेस भी दुकानों में रखी गई हैं.

शहर के सेक्टर-18 की मार्केट में सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है. जहां पर क्रिसमस ट्री, सितारों से लेकर विभिन्न प्रकार के सजावट का सामान मिलता है. इसी प्रकार से बेकरी की दुकानों पर भी अलग-अलग वैरायटी के केक को लेकर डिमांड देखने को मिलती है. क्रिसमस ट्री (christmas feast) घर की बालकनी से लेकर आगे तक रखने के लिए अलग-अलग साइज के दुकानों में उपलब्ध हैं. इसी प्रकार से बच्चों के लिए क्रिसमस पर कई तरह की घंटियाें का क्रेज रहता है.

यह भी पढ़ें-Christmas Celebration In Rohtak: होटल और बार जाने से पहले पुलिस का ये निर्देश नहीं तो पड़ सकता है भारी


क्रिसमस पर प्रार्थना सभा के लिए सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर-18 और सेक्टर-19 में रहती है. जहां चर्च में प्रार्थना सभा से लेकर सेलिब्रेशन कार्यक्रम होते हैं, जिनमें म्यूजिकल कार्यक्रम के जरिए भगवान यीशु के बलिदान को याद किया जाता है. शहर के दो बड़े चर्च के अलावा गांव स्थित चर्च हल्लोमाजरा, रायपुर खुर्द सहित कई स्थानों पर बने चर्च में प्रार्थना सभा के लिए लोग पहुंचते हैं.

क्रिसमस को लेकर सेक्टर-18 के पादरी ने बताया कि हमारे यहां पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. चर्च में शहर के कई लोग एकत्र होते हैं. वहीं शहर में अभी कोरोना गाइडलाइन अभी लागू नहीं हुई है. ऐसे में क्रिसमस पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details