हरियाणा

haryana

सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत

By

Published : Dec 27, 2022, 2:08 PM IST

सर्दी बढ़ने का असर भिवानी इलाके में सब्जियों की खेती (Vegetable Farming in Bhiwani) पर भी नजर आने लगा है. पाला और सूखी सर्दी से फूल व फल नहीं बन रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो सब्जियों की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

vegetable farming in bhiwani bhiwani farmers upset crops damaged winter in bhiwani
vegetable farming in bhiwani : सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान कैसे निकलेगी लागत

भिवानी में बढ़ती सर्दी व पाले से किसान परेशान.

भिवानी: उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. ज्यादा सर्दी की वजह से भिवानी के सब्जी किसान (Vegetable Farming in Bhiwani) परेशान है. सब्जी की फसल सर्दी बढ़ने के कारण जलने लगी हैं. किसान परेशान हैं, अगर बारिश नहीं आई तो इस बार उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. किसानों का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो सब्जियों की लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा. वहीं कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को हल्की सिंचाई और सल्फर का उपयोग करने की सलाह दी है.

भिवानी जिले के किसान परेशान हैं. किसान सुभाष व अमित का कहना है कि एक एकड़ में 35 हजार रुपये का खर्चा आता है. उन्होंने भी खेत में सब्जियां उगाई थी लेकिन फायदा नहीं हुआ. अब लागत निकालना मुश्किल हो रहा है. मौसम अनुकूल नहीं होने के कारण फसलें खराब हो रही हैं. आलू, गोभी, बैंगन, मैथी, प्याज आदि की सब्जी सुखी सर्दी की वजह से खराब हो रही हैं. अगर बारिश नहीं हुई तो सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी.

सब्जी की फसलों पर मौसम की मार नजर आने लगी है, फूल व फल नहीं बन रहे हैं.

पढ़ें:Winter Crop Care: सर्दी के सीजन में सब्जी किसान ऐसे करें फसल की देखभाल

वहीं कृषि विभाग के डॉ. मुरारीलाल का कहना है कि सर्दी से फसलों का बचाव करना बेहद जरूरी है. किसानों को इसके प्रयास करने चाहिए और हल्की सिंचाई भी करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से सल्फर का प्रयोग करने की सलाह दी, ताकि सब्जियों की फसल अच्छी हो सके. उन्होंने कहा कि इन दिनों पाला पड़ रहा है. मौसम अनुकूल ना होने के कारण फूल और फल नहीं बन पा रहे हैं.

पढ़ें:जलवायु परिवर्तन का गेहूं की फसल पर नहीं होगा असर, भारी पैदावार होने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details