हरियाणा

haryana

भिवानी में चोरों ने कपड़ों की 2 दुकान में लगाई सेंध, करीब 19 लाख रुपये लेकर फरार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 7:23 PM IST

Theft In Bhiwani Cloth Shop: भिवानी में चोरों ने कपड़े की दो दुकानों में सेंध लगाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी गई. दुकानदारों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोली, तो उनका सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला भी टूटा हुआ था.

Theft In Bhiwani Cloth Shop
Theft In Bhiwani Cloth Shop

भिवानी में एक बार फिर से चोरों का आतंक देखने को मिला है. स्थानीय सराय चौपटा, बिचला बाजार क्षेत्र स्थित कपड़े की दो दुकानों में चोरों ने बीती रात सेंध लगाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुटी गई. दुकानदारों ने बताया कि जब उन्होंने सुबह अपनी अपनी दुकानें खोली, तो उनका सामान बिखरा पड़ा था और गल्ला भी टूटा हुआ था.

जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. दुकानदारों के मुताबिक चोरों ने छत के ऊपर से आकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने साड़ी की दुकान में करीब 19 लाख रुपये पर हाथ साफ किया. एक रेडीमेड दुकान से चोरों ने करीब 10 से 15 हजार रुपये चोरी किए. वहीं सिटी थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैं.

जब सुबह आकर हमने दुकान का शटर उठाया तो देखा की सीढ़ियों से रोशनी आई हुई है और दुकान का सामान बिखरा पड़ा है. इसके बाद जब हमने गल्ले को चेक किया तो उसमें से 10 से 15 हजार रुपये नकद गायब मिले. मेरा पर्स भी यहां छूट गया था. चोर पर्स में मौजूद डॉक्यूमेंट तो छोड़ गए, लेकिन सारे रुपये ले उड़े- सन्नी, दुकानदार

इस मामले में जांच अधिकारी विद्यानंद ने बताया कि 'हमें सूचना मिली थी कि कपड़े की दो दुकानों में चोरी हुई है. चोर छत के रास्ते से होते हुए दुकान में घुसे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए. दुकानदारों को शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा'.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरी

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के मंदिर में चोरी, दानपात्र का ताला तोड़कर लाखों की नकदी लेकर फरार हुआ चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- Bike Thief Arrested In Gurugram: गुरुग्राम में बाइक चोरी करने वाला आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार, 6 लग्जरी बाइकें बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details