भिवानी:हाकी में हरियाणा की स्टिक का जादू छाया हुआ है. आंध्र प्रदेश के शहर काकीनाडा में 25 मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित हुई 12वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप में हरियाणा की खिलाड़ियों ने लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया. 12वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाकी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भिवानी के हलवासिया विद्या विहार की छात्रा इशिका का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया. इशिका ने बताया कि भविष्य में उनका उद्देश्य भारतीय हॉकी टीम के माध्यम से देश का प्रतिनिधित्व करना है.
इशिका की इस उपलब्धि पर भिवानी में खुशी का माहौल है. घरवालों को भी अपनी बेटी पर नाज है. वहीं इशिका के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टूर्नामेंट में भाग लेकर इशिका मंगलवर रात को अपने घर भिवानी लौटी है. बुधवार को गोल्ड मॉडल जीतने के बाद इशिका का उनके स्कूल हलवासिया विद्या विहार में भव्य स्वागत किया गया. ढोल-नंगाड़ों व फूल-मालाओं के साथ इशिका को स्कूल प्रबंधन कमेटी ने सम्मानित किया तथा इनके भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी.
स्कूल के प्रशासक डीसी रहेजा ने बताया कि इशिका ना केवल खेलों में, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल है. इशिका शुरू से मेहनती रही है. अपने बेहतरीन खेल की बदौलत इशिका ने जूनियर वर्ग में भारतीय वूमेन टीम को स्वर्ण पदक दिलाकर प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. इशिका फॉरवर्ड लाइन की बेहतरीन प्लेयर है. वहीं इशिका ने बताया कि उसको बचपन से ही हॉकी खेलना पसंद है. वह छोटी ही उम्र में अपने पिता के साथ हॉकी के मैदान में जाती थी. उनकी टीम (हरियाणा) ने झारखंड को फाइनल में 3-0 से हराकर देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.