हरियाणा

haryana

हरियाणा बोर्ड ने HTET अभ्यर्थियों को दिया IRIS बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का अंतिम अवसर

By

Published : Dec 5, 2022, 6:55 PM IST

HBSE Gives HTET Candidates A Chance For IRIS Biometric Verification

एचटेट परीक्षा 2021 में संशोधित परिणाम वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड ने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS Biometric Verification) का अंतिम अवसर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी 14 व 15 दिसंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की विशेष परीक्षा शाखा के कमरा नंबर 28 में उपस्थित होकर अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का परिणाम 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया था. परिणाम घोषणा के बाद कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम में आंशिक संशोधन हुआ था. अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन (IRIS Biometric Verification) प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है.

अभ्यर्थी 14 व 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की विशेष परीक्षा शाखा के कमरा नंबर 28 में उपस्थित होकर अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में संशोधन उपरांत अनुत्तीर्ण से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को 10 मई से 13 मई एवं 3-4 अगस्त तथा 13-14 सितंबर को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अवसर प्रदान किए गए थे.

कुछ अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी. इसके कारण ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित है. उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी 14 व 15 दिसंबर को अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं करता है तो उसका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा.

पढ़ें:पहली बार HTET परीक्षा 2022 में नहीं बना कोई यूएमसी केस, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने जताया आभार

उन्होंने बताया कि आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए अभ्यर्थी को अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन होना है, उनकी सूची शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.

पढ़ें:HTET परीक्षा: ड्राफ्ट उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड, 7 दिसंबर तक अभ्यर्थी दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details