हरियाणा

haryana

जेपी दलाल के बयान से नाखुश बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, कही ये बात

By

Published : Feb 14, 2021, 6:20 PM IST

सांसद धर्मबीर सिंह ने जेपी दलाल के विवादित बयान से इत्तेफाक ना रखते हुए किसानों को अन्नदाता बताया. उन्होंने कहा कि हम किसानों के बारे में कभी गलत नहीं कह सकते. कहना तो दूर हम गलत सोच भी नहीं सकते.

dharambir singh on jp dalal controversial statement
dharambir singh on jp dalal controversial statement

भिवानी:जेपी दलाल ने किसानों की मौत पर बेहद शर्मनाक बयान दिया. जिसके बाद से विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हो गए हैं. वहीं अब सरकार के प्रतिनिधि भी जेपी दलाल के बयान से खुश नहीं हैं. भिवानी से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि किसानों को गलत कहना तो दूर हम किसानों के बारे में गलत सोच भी नहीं सकते.

जेपी दलाल के बयान से नाखुश बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, कही ये बात

सांसद धर्मबीर ने कहा कि किसान देश का अनदाता है जो हम सभी का पेट भरता है. आज किसान इतना मजबूर है कि वो ना तो अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकता है और ना ही बीमार होने पर दवा खरीद सकता है, इसलिए हमें किसानों की आर्थिक हालत को सुधारने के बारे में सोचना चाहिए. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी कोई अच्छा रास्ता निकालकर जल्द आंदोलन का समाधान करेंगे.

ये भी पढे़ं-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना देना सभी का अधिकार है, लेकिन हम (सतापक्ष के नेता) धरनों पर जाकर माहौल बिगाड़ना नहीं चाहते. वहीं पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों पर सांसद ने चुटकी ली और कहा कि आज इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन है. आप भी इलेक्ट्रिक वाहन लें और मैं भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहा हूं.

जेपी दलाल का किसानों की मौत पर शर्मनाक बयान

कृषि मंत्री ने अपने बयान पर तर्क दिया कि जहां लाख-दो लाख किसान एकत्रित हो, उनमें 200 किसानों की मृत्य औसतन तौर पर हो जाती है. दलाल ने कहा कि ये किसान स्वेच्छा से मरे हैं. साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में मृतक किसानों को हंसते हुए संवेदना व्यक्त की और कहा कि ये किसान घर होते तो भी मरते.

ये भी पढे़ं-जेपी दलाल के विवादित बयान पर बोलीं सैलजा,'ये इनकी असंवेदनहीन सोच को दर्शाता है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details