हरियाणा

haryana

वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 साइबर ठग गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2022, 9:00 PM IST

cyber gang caught in Bhiwani cheating on the pretext of work at home
Bhiwani crime news: वर्क एट होम के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 साइबर ठग गिरफ्तार ()

भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 साइबर ठगों (cyber gang caught in Bhiwani) को गिरफ्तार किया है. यह दोनों शातिर वर्क एट होम व बड़ी निजी कंपनियों में ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे.

भिवानी: आप अगर सोशल मीडिया पर बड़ी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन जॉब सर्च करते हैं तो जरा सावधान हो जाए. क्योंकि इन दिनों शातिर साइबर ठग इसी तरह का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भिवानी साइबर क्राइम पुलिस ने ऐसे ही 2 शातिर बदमाशों (cyber gang caught in Bhiwani) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 39 हजार रुपए व 4 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं.

खरक गांव भिवानी निवासी अभिषेक परमार ने कार कंपनी में ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर 99 हजार 500 रुपए ठगने को लेकर मामला दर्ज कराया था. अभिषेक ने बताया कि आरोपियों ने दूर का रिश्तेदार बनकर रुपए ठग लिए. इस पर पुलिस ने उन बैंक खातों की जांच की जिनमें पीड़ित के अकाउंट से रुपए ट्रांसफर हुए थे. इस तरह पुलिस ने अलवर में रहने वाले दोनों शातिर साइबर ठगों को पकड़ लिया. साइबर क्राइम पुलिस के हत्थे चढ़े आभित व वाजिब दोस्त हैं. दोनों राजस्थान में अलवर जिले के रहने वाले हैं.

पढ़ें:भिवानी में फायरिंग मामले पर पकड़ा गया पांचवां आरोपी, लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम:साइबर क्राइम थाना इंचार्ज विकास ने बताया कि आरोपी फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट पर वर्क फ्रॉम होम और बड़ी कंपनियों के विज्ञापन देते थे. बाद में इन विज्ञापनों को सर्च करने वालों को दूर का रिश्तेदार बताकर फोन करते थे. इस दौरान झांसा देकर पीड़ितों से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाकर उसका एटीएम अपने डमी एड्रेस पर मंगा लेते थे.

पढ़ें:Firing in Panipat: पुलिस पर फायर कर भागे वाहन चोर आपस में भिड़े, फायरिंग में एक घायल, तीन पकड़े गए

यह बरतें सावधानी:पुलिस ने आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की है.​ जिससे वे साइबर क्राइम से बच सकते हैं. इंटरनेट या मैसेज के जरिए आने वाले लॉटरी, नौकरी या वर्क एट होम के विज्ञापनों पर पूर्णतया भरोसा ना करें. अपने दस्तावेज शेयर करने से पहले संस्था या व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी बैंक डिटेल, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा ना करें. इसके साथ ही ईमेल, सोशल साइट और एटीएम कार्ड के पासवर्ड नियमित तौर पर बदलते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details