हरियाणा

haryana

फिट इंडिया क्विज 2021 में भिवानी के स्कूल ने राज्य में प्राप्त किया प्रथम स्थान

By

Published : Feb 2, 2022, 4:01 PM IST

फिट इंडिया क्विज 2021 में (fit india quiz 2021) भिवानी जिला प्रशासन के स्कूल ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा वर्ष 2021 में फिट इंडिया क्विज की शुरूआत की गई थी,

fit india quiz 2021
fit india quiz 2021

भिवानी:केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा पारंपरिक खेलों की जानकारी, इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खेलों की जानकारी व स्वास्थ्य के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से फिट इंडिया क्विज (fit india quiz 2021) शुरू किया गया था. जिसमें भिवानी के स्कूल हलवासिया विद्या विहार ने हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसी स्कूल के छात्र अतुल भी प्रथम रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा वर्ष 2021 में फिट इंडिया क्विज 2021 की शुरूआत की गई थी, जिसके तीन राउंड पूरे होने के बाद राज्य स्तर की टीम में आठ स्कूलों व 16 छात्रों का चुनाव हुआ है.

लगभग दिसंबर 2022 तक इस प्रतियोगिता के सभी चरण पूरे हो जाएंगे. इस प्रतियोगिता के लिए 3 करोड़ 25 लाख की ईनामी राशि निर्धारित की गई है. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले स्कूल को 25 लाख रुपये तथा प्रतिभागी छात्रों को ढाई-ढाई लाख रुपये की राशि मिलेगी. भिवानी जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हलवासिया विद्या विहार स्कूल के छात्र अतुल ने फिट इंडिया क्विज के प्रारंभिक चरण में प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं स्कूल ने भी प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया हैं. देश के 380 स्कूलों ने प्रथम राउंड में क्वालीफाई किया है.

भिवानी जिला प्रशासन के स्कूल ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया

इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रशासक डीसी रहेजा ने बताया कि युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य का महत्व समझाने के उद्देश्य से केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा फिट इंडिया क्विज की शुरूआत की गई थी. इस क्विज में पारंपरिक भारतीय खेलों, पारंपरिक फिटनेस के तरीकों, भारत के खेल इतिहास, ओलंपिक, नेशनल, कॉमनवेल्थ, पैरा ओलंपिक, योगा सहित राज्य स्तरीय के खेलों व स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत जानकारी के बारे में इस क्विज का विषय रखा गया. जिसमें उनके स्कूल ने हरियाणा प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें-गोल्ड मेडलिस्ट किसान ने हरियाणा में पैदा कर दिए विदेशी फूल, जानिए मुनाफे की खेती का ये जबरदस्त आयडिया

इस प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिए प्रदेश भर में आठ स्कूलों को चुना गया है व पूरे देश में 380 स्कूलों को चुना गया है, जो उनके लिए गौरव की बात है. फिट इंडिया क्विज में हरियाणा भर में प्रथम रहे छात्र अतुल व छात्रा जिया ने बताया कि आज हमें स्वास्थ्य व खेलों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसी आवश्यकता को समझते हुए इस बारे में आधारभूत जानकारी रखने के कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में राज्य भर में प्रथम स्थान पाया है. उन्होंने केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय का इस प्रतियोगिता को शुरू करने के लिए धन्यवाद भी किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details