हरियाणा

haryana

भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अन्नदाता सम्मेलन को किया संबोधित, परियोजनाओं का किया शिलान्यास

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 7:33 PM IST

Annadaata Sammelan in Bhiwani: हरियाणा के जिला भिवानी के गांव सिंघाना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल अन्नदाता सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. इसके अलावा एक परियोजना का उद्घाटन कर इलाके के लोगों को सौगात दी. इस दौरान उनके साथ हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब तथा कई अन्य नेतागण भी मौजूद रहे.

Annadaata Sammelan in Bhiwani
Annadaata Sammelan in Bhiwani

भिवानी:हरियाणा के भिवानी में सिंघाना गांव पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अन्नदाता सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसानों को कहा कि वो परंपरागत खेती के साथ आधुनिक खेती व नई कृषि तकनीकों को भी अपनाएं ताकि किसानों की आय बढ़ सके. जबकि छोटे किसानों को बाजरे की फसल से जुड़ने के लिए कहा. जिससे छोटी जोत पर भी वे लाभकारी फसलें उगाकर लाभ उठा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने दी सौगात:आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले की 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इनमें चार आरओबी निर्माण, सड़क निर्माण, लोहारू कस्बा में सब्जी मंडी व सांस्कृतिक मॉडल स्कूल का निर्माण सहित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए आधा दर्जन सिंचाई में प्रयुक्त होने वाली माईनर का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

'सरकारी योजनाओें से किसानों को लाभ':मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसलों की समय पर खरीद हो रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में फसल का पैसा सीधे रूप से पहुंचाया जा रहा है. इससे प्रदेश के किसानों को फायदा हो रहा है. खेतों में खाद के छिड़काव के लिए ड्रोन की तकनीक अपनाने के साथ ही बागवानी व उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं.

'सरकार ने भिवानी का विकास किया': मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 9 सालों के दौरान भाजपा सरकार ने भिवानी जिला के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 13 हजार 800 करोड़ रुपये आबंटित किए हैं. जिनमें से 10 हजार 800 करोड़ रुपये के लगभग जिला के विकास के लिए खर्च किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अकेले लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक 3927 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है. जो प्रदेश में किसी भी हल्के के लिए सबसे अधिक है.

बिप्लब देब भी रहे मौजूद:इस मौके पर हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिलप्ब देब ने कहा कि हरियाणा प्रदेश प्रगति की तरफ आगे बढ़ रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे रूप से पहुंच रहा है. दक्षिण हरियाणा के रेगिस्तानी क्षेत्र में टेल तक पानी पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है. उन्होंने इस मौके पर किसान नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह को याद किया. सीएम मनोहर लाल ने भी चौधरी चरण सिंह को उनके जन्मदिवस पर याद किया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें:खेल मंत्रालय ने संजय सिंह समेत भारतीय कुश्ती महासंघ को अगले आदेश तक किया निलंबित

ये भी पढ़ें:'जब हरियाणे आले खूंटा डाल देते हैं, तो अच्छे-अच्छे 'दबदबे' उखड़ जाते हैं', WFI की नई बॉडी के निलंबन के बाद बृजभूषण पर अभय चौटाला का वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details