हरियाणा

haryana

कृषि मंत्री ने बताया नैनो यूरिया का महत्व, बोले- ये यूरिया का है सबसे बेहतरीन विकल्प

By

Published : Dec 25, 2021, 9:55 PM IST

-minister-jp-dalal-on-nano-urea-in-crop-production
कृषि मंत्री ने बताया नैनो यूरिया का महत्व ()

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने नैनो यूरिया का फसल उत्पादन में महत्व (minister jp dalal on nano urea in crop production) पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को नई तकनीक पर आधारित जैविक व प्राकृतिक खेती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व मे सबसे पहले तैयार की गई नैनो यूरिया एक बेहतरीन विकल्प है.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को भिवानी के गांव सिरसी में आयोजित नैनो यूरिया का फसल उत्पादन में महत्व (minister jp dalal on nano urea in crop production) पर विशाल विचार गोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति घटती जा रही है, इसलिए किसानों को नई तकनीक पर आधारित जैविक व प्राकृतिक खेती करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व मे सबसे पहले तैयार की गई नैनो यूरिया एक बेहतरीन विकल्प है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में निर्मित कृषि उपकरण व अन्य उत्पाद विकसित देशों से भी उत्तम किस्म के हैं. नैनो यूरिया के छिड़काव के लिए अपने ही देश मे तैयार किया गया ड्रोन से किसानों के समय की बचत के साथ-साथ छिड़काव का सुविधाजनक विकल्प है. इसके लिए सरकार एचएयू में प्रशिक्षण देकर इसे खरीदने के लिए किसानों के लिए सब्सिडी और ऋण की व्यवस्था की जाएगी.

कृषि मंत्री ने बताया नैनो यूरिया का महत्व

लोहारू क्षेत्र में घोषित सभी परियोजनाएं सम्पूर्ण होने के बाद अन्य राज्यों से टीमें इसे देखने आएंगी व अनुसरण करेंगी. इसलिए समय के साथ-साथ किसानों को भी बदलाव करते हुए नई-नई तकनीकें अपनानी चाहिए, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने के अनुसार किसानों की आय दुगुनी हो सके. कृषि मंत्री ने कहा कि अधिक रसायनिक खादों के प्रयोग के कारण मृदा स्वास्थ्य पर काफी असर दिख रहा है.

ये पढ़ें-कृषि मंत्री जेपी दलाल बोले- हरियाणा में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं, विपक्ष ने गलत प्रचार कर फैलाया भ्रम

उन्होंने किसानों को सजग करते हुए कहा कि जैव उर्वरक सागरिका एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करते हुए रसायनिक खादों की 50 प्रतिशत मात्रा कम की जा सकती है. जिसके कारण मृदा स्वास्थ्य में वृद्धि खर्च में कमी तथा उत्पादन में वृद्धि होगी. इससे उत्पादित अनाज की भी गुणवंता में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से कृषि आदानो का स्प्रे बेहतर विकल्प है इससे श्रम व लागत में कमी होगी.

इस दैरान कृषि मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर उनकी प्रतिमा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कृषि मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी महान स्वतंत्रता सेनानी व देशभक्त थे. उन्होंने देशहित व किसान व गरीब हित में अनेक प्रभावी कदम उठाए. किसानों को केसीसी प्रदान करना, पोखरण में परमाणु परीक्षण, कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त करना आदि अनेकों ऐसे कार्य हैं जो प्रधानमंत्री रहते अटल जी ने करके दिखाएं.

ये भी पढ़े-हरियाणा में यूरिया खाद की कमी पर शिक्षा मंत्री बोले- जल्द होगा समस्या का समाधान

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंEtv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details