हरियाणा

haryana

अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा

By

Published : Jan 8, 2020, 12:23 PM IST

पंजाब से हरियाणा की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गई. ये हादसा अंबाला के शम्भू टोल प्लाजा पर हुआ.

fire in car near shambhu toll plaza
अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग

अंबाला: शम्भू टोल प्लाजा पर सुबह के वक्त उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां से गुजर रही कार में अचानक आग लग गई. शम्भू टोल प्लाजा के स्टाफ की सावधानी के चलते कार सवार दो युवकों की जान बचा ली गई.

शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग
बता दें कि डस्टर कार जिसका नंबर PB23R 4998 है. सुबह अंबाला के शम्भु टोल प्लासा से गुजर रही थी. इस दौरान टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने कार से धुआं निकलता देखा. जिसकी जानकारी कार सवार युवकों की दी गई. जैसे ही कार सवार दोनों युवक कार से उतरे, देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़िए:अंबाला में दिखा भारत बंद का मिला जुला असर, पुलिस-रोडवेज कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 8.35 के पास हुई. कार पंजाब से हरियाणा की तरफ जा रही थी. वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details