हरियाणा

haryana

अंबाला नगर परिषद ने टैक्स नहीं भरने के चलते दो बिल्डिंग को किया सील

By

Published : Jan 26, 2021, 8:18 PM IST

अंबाला कैंट नगर परिषद ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए अंबाला कैंट टिंबर मार्केट में स्थित एक बिल्डिंग और रामपुर सरसेहड़ी में स्थित संगम पैलेस को टैक्स नहीं देने के कारण सील कर दिया.

ambala city council sealed two buildings due to non payment of tax
अंबाला नगर परिषद ने टैक्स नहीं भरने के चलते दो बिल्डिंग को किया सील

अंबाला:अंबाला कैंट नगर परिषद टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा है. आए दिन छापेमारी कर टैक्स नहीं भरने वालों की प्रॉपर्टी सील की जा रही है. मंगलवार को भी नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार की अगुवाई में टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नगर परिषद ने दो बिल्डिंग को टैक्स नहीं भरने के मामले में दो बिल्डिंग्स को सील कर दिया.

अंबाला कैंट नगर परिषद ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए अंबाला कैंट टिंबर मार्केट में स्थित एक बिल्डिंग और रामपुर सरसेहड़ी में स्थित संगम पैलेस को टैक्स नहीं देने के कारण सील कर दिया.

अंबाला नगर परिषद ने टैक्स नहीं भरने के चलते दो बिल्डिंग को किया सील

ये भी पढ़ें:हरियाणा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी: DGP

नगर परिषद के सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि संगम पैलेस पर 30 लाख रुपये का बकाया है. उनका कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद इन्होंने टैक्स नहीं भरा. जिसके चलते आज ये कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का टैक्स बकाया है. वो समय रहते भर दें. नहीं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई लगातार चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details