हरियाणा

haryana

झज्जर में ढाई करोड़ रु के लेनदेन के चलते डॉक्टर ने लगाई फांसी

By

Published : Feb 5, 2021, 7:41 PM IST

झज्जर में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें उसने पैसों के लेनदेन को आत्महत्या करने का कारण बताया है.

doctor commits suicide by hanging in jhajjar
झज्जर में पैसे के लेनदेन के चलते डॉक्टर ने लगाई फांसी

झज्जर:मुख्य बाजार में शुक्रवार को एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. डॉक्टर ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण पैसों का लेनदेन बताया है. डॉक्टर की पहचान सुनील गोयल के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल, डॉक्टर सुनील गोयल शहर के वार्ड नंबर 10 में पिछले लंबे समय से अपना क्लीनिक चला रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से पैसों के लेनदेन के चलते मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे. डॉक्टर सुनील ने सुसाइड नोट में करीब ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन की हर जानकारी लिखी है. यहां तक कि जिससे पैसे लेने हैं. किनको पैसे देने हैं उन सभी के नाम भी सुसाइड नोट में दर्शाए गए हैं.

झज्जर में पैसे के लेनदेन के चलते डॉक्टर ने लगाई फांसी

ये भी पढ़ें: भिवानी: बीमारी से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

इस संबंध में जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि मुख्य बाजार में एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें मृतक ने करीब ढाई करोड़ रुपये के लेनदेन के चलते परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: पानीपत: फांसी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, घरेलू कलह बनी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details