हरियाणा

haryana

देवरखाना गांव के पास खेतों में मिली युवक की लाश, गले पर तेजधार हथियार के हैं निशान

By

Published : Feb 18, 2021, 5:19 PM IST

झज्जर के देवरखाना गांव में एक युवक की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dead body found in Devarkhana village in Jhajjar
देवरखाना गांव के पास खेतों में मिली युवक की लाश

झज्जर:जिले के देवरखाना गांव के खेतों में एक व्यक्ति का शव मिला है. जिसके गले पर तेजधार हथियार के निशान भी है. अंदेशा ये लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है.

शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल रही होगी. शव के गले पर कट के निशान हैं.

पुलिस का कहना है कि शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की है ऐसा देखा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में युवती ने अपने प्रेमी के दो दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details