हरियाणा

haryana

शराब और रजिस्ट्री घोटाले को लेकर पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 13, 2020, 2:15 PM IST

पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले और चावल घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.

Congress workers protest in Panchkula over liquor and registry scam
पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पंचकूला:हरियाणा में बीजेपी-जेजपी सरकार में हुए शराब घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले और चावल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वीरवार को पंचकूला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.

कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि जहां कोरोना महामारी से प्रदेश लगातार जूझ रहा है. वहीं इस दौरान सरकार बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर अपना खेल खेलती रही और घोटालों को अंजाम देती रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लूट करके हरियाणा प्रदेश को सैकड़ों-करोड़ों रुपये का नुकसान किया है.

पंचकूला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें:क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जनता की मांग है कि प्रदेश में हुए शराब घोटाले, धान घोटाले, रजिस्ट्री घोटाले, चावल घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए ताकि दोषियों को सजा हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details