हरियाणा

haryana

गोताखोर परगट सिंह से बंबीहा गैंग के नाम पर मांगी गई 5 लाख की फिरौती, विदेशी नंबर से आया मैसेज

By

Published : Oct 3, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 6:39 PM IST

परगट सिंह से बंबीहा गैंग ने मांगी फिरौती
परगट सिंह से बंबीहा गैंग ने मांगी फिरौती ()

हरियाणा में गैंगस्टरो के नाम पर दिन प्रतिदिन फिरौती मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पहले उद्योगपति, उसके बाद नेता और अब अपराधियों के निशाने पर समाजसेवी भी आ चुके हैं. कुरुक्षेत्र के दब खेड़ी गांव के निवासी गोताखोर परगट सिंह (Ransom from diver Pargat Singh) से देविंदर बंबीहा ग्रुप के नाम से पांच लाख की फिरौती मांगी गई है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

कुरुक्षेत्र:गोताखोर परगट सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कल व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें मुझसे पांच लाख रुपये देने की बात कही गई है. उसके बाद फेसबुक पर भी ऐसा ही एक मैसेज आया है. पैसा मांगने वाले ने अपने आप को देविंदर बंबीहा ग्रुप (Bambiha gang ransom from Pargat Singh) का गैंगस्टर बताया है और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिस नंबर से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी गई वह विदेश का नंबर है. फिरौती मांगते हुए उसने कहा है कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो एक महीने के अंदर उसको गोली मार दी जाएगी. जिससे उसका परिवार पूरा सहमा हुआ है.

परगट सिंह ने कहा कि इसी मामले पर आज कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया से मुलाकात की है और अपनी शिकायत सीधा पुलिस अधीक्षक को दी है. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने मुझे कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि जिस भी नंबर और फेसबुक आईडी से यह मैसेज आए हैं उसकी रिपोर्ट देने के लिए मैंने साइबर विभाग को बोल दिया है. जल्द ही इसका खुलासा होगा कि है जो फिरौती मांगी गई है वह बंबीहा ग्रुप का व्यक्ति है या कोई दूसरा उसके नाम पर फिरौती मांग रहा है. एसपी ने कहा कि जो भी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

गोताखोर परगट सिंह से बंबीहा गैंग के नाम पर मांगी गई 5 लाख की फिरौती

आपको बता दें समाज सेवी परगट सिंह पिछले 23 साल से नहर व तालाब में डूबे हुए इंसानों को बचाने का काम कर रहे. जिन लोगों की मौत नहर में डूबने से हो जाती है उन लोगों को वह दूरदराज के क्षेत्र में जाकर बाहर निकालने का काम फ्री में करते हैं. आज तक वह 15000 से ज्यादा शव नहर व तालाब से बाहर निकाल चुके हैं. जबकि करीब 3 हजार लोगों को पानी में डूबने से बचा चुके हैं. परगट सिंह समाज सेवा का ये काम मुफ्त में करते हैं. खुद के अलावा उन्होंने अपने पूरे परिवार को साथ में जोड़ा हुआ है.

गोताखोर परगट सिंह से मांगी फिरौती

ये भी पढ़ें- मिलिए गोताखोर परगट सिंह से जो अब तक बचा चुके हैं 2 हजार से ज्यादा जिंदगियां, पकड़ चुके हैं कई मगरमच्छ

Last Updated :Oct 3, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details