हरियाणा

haryana

पश्चिमी यमुना नहर से लापता युवक का शव बरामद, दो बहनों का इकलौता भाई था

By

Published : Aug 30, 2022, 3:52 PM IST

करनाल की पश्चिमी यमुना नहर में लापता युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी मच गई. मृतक का नाम विकास बताया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल मे भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

western Yamuna canal in karnal
पश्चिमी यमुना नहर से शव बरामद

करनाल : 27 अगस्त को लापता हुए 22 वर्षीय युवक का शव करनाल की पश्चिमी यमुनानहर में बरामद हुआ है. इंद्री कस्बे की पश्चिमी यमुना नहर से शव मिलने पर इलाके में सनसनी मच गई. जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक का नाम विकास है जो यमुनानगर के खिजराबाद का रहने (yamunanagar khizrabad karnal) वाला है. लापता हुए युवक की शिकायत यमुनानगर के थाना प्रतापनगर में की गई थी. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

जब मृतक के परिजन नहर के किनारे विकाश को ढूंढ़ रहे थे तो इंद्री की पश्चिमी युमना नहर में मृतक विकास का शव तैरता दिखाई दिया. शव की सुचना पुलिस को दी गई. यमुनानगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर (youth dead body found in western Yamuna canal) निकाला. शव को यमुना नहर से बाहर निकालने के बाद परिजनों ने इसकी शिनाख्त की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. बताया जा रहा है कि मृतक विकास अपने परिवार में दो बहनों के बीच इकलौता भाई था.

पश्चिमी यमुना नहर से शव बरामद
पुलिस जांच अधिकारी चरणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि विकास नाम के युवक की मोटरसाइकिल नहर के किनारे खड़ी है, जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि इंद्री पश्चिमी यमुनानहर में युवक का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल (Kalpana Chawla Medical College Karnal) मे भेज दिया है. फिलहाल यह आत्महत्या है या हत्या इसकी जांच की जाएगी. शव पर कोई भी चोट का निशान नहीं है.मृतक के चचेरे भाई तरुण ने बताया कि तीन-चार दिन पहले विकास की बाइक नहर किनारे मिलने की सूचना मिली थी. परिवार ने उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसका शव मंगलवार को पश्चिमी यमुनानहर (western Yamuna canal in karnal) से मिला है. उन्होंने बताया कि वह दो बहनों का इकलौता भाई था. इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता की विकास ने नहर में डूबकर आत्महत्या क्यों की. परिवार में उसका किसी से कोई झगड़ा भी नहीं हुआ था. पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन कारणों से उसने ऐसा कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details