हरियाणा

haryana

करनाल में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, किसानों ने सड़क पर ही तंबू गाड़ने शुरू किए

By

Published : Sep 9, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 12:25 PM IST

करनाल में किसानों और प्रशासन के बीच टकराव अभी खत्म नहीं हुआ है. प्रशासन ने किसानों की मांगें मानने से इनकार कर दिया है तो वहीं किसानों ने भी लघु सचिवालय के बाहर तंबू गाड़ने शुरू दिए हैं.

farmers started pitching tents on the road
किसानों ने सड़क पर ही तंबू गाड़ने शुरू किए

करनाल:करनाल जिला सचिवालय के सामने किसानों का धरना (karnal kisan protest) तीसरे दिन भी जारी है. करनाल प्रशासन के साथ किसानों की तीन दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. अब जैसे-जैसे धरने के दिन बढ़ते जा रहे हैं. लघु सचिवालय के बाहर किसानों की संख्या भी बढ़ना शुरू हो चुकी है. किसानों ने लघु सचिवालय (karnal Mini Secretariat) के बाहर अब टेंट लगाने शुरू कर दिए हैं. लघु सचिवालय के सामने अब सिंघु बॉर्डर जैसे माहौल बनने लगा है.

करनाल में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, किसानों ने सड़क पर ही तंबू गाड़ने शुरू किए

करनाल में धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन किसानों की संख्या बढ़ी तो बड़े किसान नेता वहां से गायब दिखे. हालांकि करनाल रेंज की आईजी ममता सिंह मौके पर पूरी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची. करनाल आईजी ने कहा कि हर हाल में संयम और एहतियात के साथ कानून व्यवस्था को बरकरार रखा जाएगा. उधर किसानों ने भी अब तक यहां सब्र का परिचय दिया है. किसानों की तरफ से अब तक शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा है.

करनाल शहर की कानून व्यवस्था के सवाल पर आईजी ममता सिंह ने कहा कि आज किसानों के धरने (karnal kisan protest) का तीसरा दिन है. संयम और एहतियात के साथ पुलिस जवान कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं. किसानों और प्रशासन के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है और कोई बीच का रास्ता निकालने पर विचार चल रहा है.

किसानों ने सड़क पर ही तंबू गाड़ने शुरू किए

बहरहाल करनाल लघु सचिवालय के बाहर पल-पल हालात लंबी लड़ाई की तरफ इशारा कर रहे हैं. प्रशासन ने जहां किसानों की किसी भी मांग को मानने से इनकार कर दिया है. वहीं किसानों ने भी सचिवालय के बाहर तंबू गाड़ने शुरू कर दिए हैं. किसान करनाल में अब लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में नज़र आ रहे हैं.

करनाल में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी

ये भी पढ़ें-करनाल में किसानों का धरना जारी, गुरुवार रात तक इंटरनेट की पाबंदी बढ़ाई गई

Last Updated : Sep 9, 2021, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details