चंडीगढ़:खेल रत्न हासिल करने वाली पहली महिला पैरा-एथलीट दीपा मलिक ने भारत के पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
पैरालम्पिक में जीता था रजत पदक
बता दें कि दीपा ने रियो पैरालम्पिक-2016 में गोलाफेंक में रजत पदक हासिल किया था. इसके अलावा वह एशियाई खेलों में भालाफेंक और शॉटपुट में कांस्य जीत चुकी हैं.
बीजेपी नेता में शमिल हो चुकी हैं दीपा मलिक
पैरा ओलंपियन दीपा मलिक ने हाल ही में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी ज्वॉइन की थी. बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा था कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं, पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं और महिलाओं के प्रति जो उनकी सोच है वो सराहनीय है. उन्होंने महिलाओं को नेतृत्व की क्षमता दी है. इतना ही नहीं उन्होंने दिव्यागों के लिए भी सराहनीय काम किए हैं.