हरियाणा

haryana

खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को मिलेगी दोगुना पुरस्कार राशि, हरियाणा खेल अकादमी बनाने का ऐलान

By

Published : Jun 13, 2022, 9:14 PM IST

4 जून को शुरू हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का सोमवार को समापन (khelo india youth games 2021 closing ceremony) हो गया. प्रतियोगिता के समामपन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. इस मौके पर सीएम खट्टर ने खिलाड़ियों की नकद पुरस्कार राशि समेत कई बड़े ऐलान किये.

khelo india youth games 2021 closing ceremony
khelo india youth games 2021 closing ceremony

पंचकूला: इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के भव्य समापन अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा खेल अकादमी (Haryana Sports Academy) बनाने की घोषणा की. जिसमें देश भर के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए पंचकूला में एक हॉस्टल भी खोला जाएगा. इस हॉस्टल में 200 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होगी. इसके जरिए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने के साथ ही उन्हें खेल में पारंगत करेंगे.

खेलो इंडिया गेम्स की पुरस्कार राशि- मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया में हरियाणा के मेडल विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली ईनाम राशि को भी दोगुना करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपए, सिल्वर मेडल विजेता को 60 हजार रुपए और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ी को 40 हजार रुपए मिलेंगे. केवल यही नहीं उन्होंने खेलों में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन के रूप में 5 हजार रुपए देने की घोषणा की.

खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं का हरियाणा में आयोजन अत्यंत महत्व रखता है क्योंकि इस समय खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की एक अलग पहचान है. हम सब मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाने में सफल रहे. खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं के परिणाम से स्पष्ट है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. राज्य में कुछ विशेष खेल केन्द्रों को विकसित करने की अपेक्षा गांव-गांव खेल को बढ़ावा देने का काम किया है. आगे भी हर खिलाड़ी को सब खेल सुविधाएं प्रदान करेंगे. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर पर खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है. प्रदेश में साल भर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए खेल कैलेंडर भी तैयार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है. बच्चों में खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं. इससे राज्य के लगभग 25 हजार नवोदित खिलाड़ी लाभान्वित होंगे. राज्य सरकार खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही है.

खेलो इंडिया प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सफल आयोजन के लिए हरियाणा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया में बने 12 नेशनल रिकॉर्ड बताते हैं कि आयोजन कितना सफल रहा है. उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक भारत का सबसे अच्छा ओलंपिक रहा है. हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने ही भारत को वहां गोल्ड दिलाया. विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी हम तीसरे नंबर पर रहे हैं.

समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2021 में देश भर से आए सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों व जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश का नाम रोशन हुआ और प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं.

ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का समापन: 52 गोल्ड के साथ हरियाणा नंबर वन, दूसरे पर महाराष्ट्र, देखें अंक तालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details