हरियाणा

haryana

कोरोना टीकाकरण में पिछड़ा चंडीगढ़, अब तक 1928 ने लगवाई वैक्सीन

By

Published : Jan 27, 2021, 9:55 PM IST

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में चंडीगढ़ पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है. चंडीगढ़ में 24,600 हेल्थ वर्करों ने पंजीकरण कराया और अब तक 1,928 ने ही वैक्सीन लगवाई है.

Chandigarh corona vaccination
Chandigarh corona vaccination

चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में अब तक 1,928 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हो चुका है. जबकि शहर में 24,600 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया है. केंद्र सरकार से हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को पहले स्लॉट में 12 हजार और दूसरे स्लॉट में 11,500 काेविशील्ड वैक्सीन की डोज मिली है. अप्रैल तक शहर में सभी हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हो जाएगा.

शहर में बनाए गए 10 वैक्सीनेशन सेंटर

शहर में अब कोरोना टीकाकरण के लिए 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32 में दो, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जीएमएसएच-16 में दो, सिविल अस्पताल मनीमाजरा, सिविल अस्पताल सेक्टर-45 और पीजीआई में चार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं. जल्द ही शहर की बाकी डिस्पेंसरी और अस्पताल में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे ताकि हेल्थ केयर वर्करों का वहीं टीकाकरण हो सके.

हरियाणा के मुकाबले पंजाब में कम हो रही वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हरियाणा के मुकाबले पंजाब में 25 फीसदी ही कोरोना टीकाकरण देखने को मिला है. हरियाणा में अब तक 1,05,419 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हो चुका है. जबकि पंजाब में सिर्फ 39,418 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हुआ है. हिमाचल प्रदेश में 13,544 का टीकाकरण हुआ है. जम्मू और कश्मीर में 16,173 और लद्दाख में 670 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details